
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद क्षेत्र में नगला पौपी रोड पर सोमवार देर रात को एसओजी टीम पर कार सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया। जिसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाशों को कोई पता नहीं चल सका।
आरोंज की पुलिया पर हुई मुठभेड़
एसओजी प्रभारी कुलदीप अपनी टीम के साथ शिकोहाबाद गाड़ी से जा रहे थे। साथ में उनकी टीम के दो सदस्य एक प्राइवेट गाड़ी में साथ जा रहे थे। रात 12 बजे आरोंज की पुलिया पर खड़ी एसओजी टीम को वहां से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर शक हुआ। गाड़ी में बैठे लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गाड़ी नगला पौपी के तरफ दौड़ा दी। एक सिपाही ने अपनी प्राइवेट गाड़ी से बोलेरो को ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी और सिपाही के गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही बोलेरो में बैठे सात बदमाश उतरकर आये और सिपाही की गाड़ी पर फायर कर दिया।
गाड़ी छोड़ कर भागे बदमाश
किसी तरह एसओजी के सिपाहियों ने अपनी जान बचाई। तभी गाड़ी का पीछा कर एसओजी प्रभारी कुलदीप ने फायर किया तो बोलेरो सवार गाड़ी में बैठकर भागने लगे। एक गोली बोलेरो के टायर में लगी। जिससे गाड़ी एक गड्ढे में जा गिरी। अंधरे का फायदा उठाकर सभी बदमाश भाग गए। वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही एसपी देहात महेंद्र सिंह, शिकोहबाद सीओ संजय रेड्डी, सीओ जसराना, सीओ सिरसागंज सहित सभी सर्किल का फोर्स नगला पौपी के पास पहुंच गया।
जंगलों में की कॉम्बिंग
पुलिस ने तत्काल जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बदमाशों को नहीं ढूंढ पाई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें नशे की गोलियां, टिफिन में रखे पेड़े, चाकू और सात बैग मिले है। एसपीआरए ने बताया कि ये जहरखुरानों का गैंग था। बोलेरो गाड़ी भी चोरी की लग रही है। गाड़ी का नंबर भी गलत पड़ा है और एक नंबर प्लेट गाड़ी में पड़ी हुई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Published on:
10 Apr 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
