
गाड़ी पर लिखा सीबीआई हटाता कार स्वामी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। लोगों के बीच में अपना वजूद दिखाने के लिए लोग वाहनों पर अलग—अलग तरीके के टाइटल लिखकर घूमते हैं। यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बैंक कर्मचारी अपनी गाड़ी पर सीबीआई लिखकर घूम रहा था। पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है।
यह भी पढ़ें—
थाना टूंडला क्षेत्र का है मामला
फिरेाजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल पर कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। गुरुवार रात्रि एसएसपी अशोक कुमार चेकिंग करा रहे थे। तभी आगरा से फिरोजाबाद की ओर एक कार गुजरी जिस पर आगे और पीछे सीबीआई लिखा हुआ था। एसएसपी ने कार को रोकने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवा लिया। जब एसएसपी ने कार सवार राजीव कुमार निवासी सुहागनगरी फिरोजाबाद से पूछताछ की कि आपने कार पर सीबीआई क्यों लिखवा रखा है तो उसने अपना आईकार्ड निकालकर एसएसपी को दिखाया। वह सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
एसएसपी ने कराया चालान
आईकार्ड देखने के बाद एसएसपी ने कहा कि आप इस तरह से कार पर नहीं लिखवा सकते। यह सीबीआई के पद का पुरुपयोग है। आप सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का लोगो या बैंक का नाम लिखवा सकते हैं। इस पर एसएसपी ने कार स्वामी से ही उस पर लिखे गए सीबीआई को हटवाते हुए चालान करा दिया। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार किसी भी विभाग का नाम लिखकर उसका दुरुपयोग करना कानूनन अपराध है। चेकिंग के दौरान कार को रोका गया था। सीबीआई लिखा देख हर कोई आश्चर्य में पड़ जाएगा। कार स्वामी सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का कर्मचारी था जो शॉर्ट में वह सीबीआई लिखकर घूूम रहा था। उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है।
Published on:
24 Sept 2021 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
