13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में शौच गए बालक को दी तालिबानी सजा, मुंह में ठूंसा कपड़ा और फिर खंबे से बांध दिया

- थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव घुरुकुआ नगला कदम का मामला, चचेरे भाई के साथ गांव के बाहर खेत में शौच करने गया था बालक।

2 min read
Google source verification
Child

मुंह में कपड़ा ठूंस कर बंधक बनाया गया बालक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। खेत में शौच करने की कोई क्या इतनी बड़ी सजा देता है, जी हां यूपी के फिरोजाबाद में एक खेत मालिक ने बच्चे को खेत में शौच करने की खौफनाक सजा दी। उसे पकड़कर उसके हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे वह शोर न मचा सके और उसके बाद उसे विद्युत पोल से बांधकर फरार हो गया। खोजबीन करते हुए पहुंचे परिवारी जनों ने बच्चे को मुक्त कराते हुए खेत मालिक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—

ताजमहल के समीप तीन दोस्तों ने मिलकर उड़ाया ड्रोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह था पूरा मामला
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव घुरूकुआ निवासी 9 वर्षीय गौतम पुत्र दौलतराम अपने 8 वर्षीय चचेरे भाई गौरव पुत्र कोमल सिंह के साथ गुरुवार शाम करीब 4 बजे गांव के पास बाजरा के खेत में शौच करने के लिए गया था। कुछ देर बाद गौरव हांफता हुआ गांव पहुंचा लेकिन भय के चलते घरवालों को कुछ नहीं बता सका। गौतम काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी।
यह भी पढ़ें—

विद्युत विभाग की लापरवाही: छत की कुछ ऊंचाई से गुजर रहे थे विद्युत तार, सोने गया युवक चिपककर मौत, परिजनों ने कर दी विद्युत कार्यालय में तोड़फोड़

खोजबीन करते पहुंचे परिजन
परिजन बच्चे की तलाश करते हुए बाजरा के खेत में पहुंचे जहां वह बिजली के खंबे से बंधा हुआ मिला। बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था, जिससे वह शोर न मचा सके। बच्चे को मुक्त कराने पर अपने परिवारी जनों को बताया कि मैं चचेरे भाई गौरव के साथ शौच करने आए थे। तभी खेत मालिक मुकेश पुत्र नैमीचंद हाल निवासी बड़ा कुर्रा नगला सिंघी स्थाई निवासी सौफीपुर थाना बसई मुहम्मदपुर वहां आ गया और बच्चों को पकड़ने के लिए दौड़ा। खेत मालिक को अपनी ओर आता देख गौरव मौके से भाग गया लेकिन उसने गौतम को पकड़ लिया और उसे विद्युत पोल से बांध दिया। वह शोर न मचाए इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। करीब चार घण्टे बाद पहुंचे परिजनों ने उसे मुक्त कराया। परिवार वालों ने मुकेश के विरुद्ध थाने में अपहरण की तहरीर दी है। पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है।