
मुंह में कपड़ा ठूंस कर बंधक बनाया गया बालक
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। खेत में शौच करने की कोई क्या इतनी बड़ी सजा देता है, जी हां यूपी के फिरोजाबाद में एक खेत मालिक ने बच्चे को खेत में शौच करने की खौफनाक सजा दी। उसे पकड़कर उसके हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे वह शोर न मचा सके और उसके बाद उसे विद्युत पोल से बांधकर फरार हो गया। खोजबीन करते हुए पहुंचे परिवारी जनों ने बच्चे को मुक्त कराते हुए खेत मालिक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—
यह था पूरा मामला
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव घुरूकुआ निवासी 9 वर्षीय गौतम पुत्र दौलतराम अपने 8 वर्षीय चचेरे भाई गौरव पुत्र कोमल सिंह के साथ गुरुवार शाम करीब 4 बजे गांव के पास बाजरा के खेत में शौच करने के लिए गया था। कुछ देर बाद गौरव हांफता हुआ गांव पहुंचा लेकिन भय के चलते घरवालों को कुछ नहीं बता सका। गौतम काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी।
यह भी पढ़ें—
खोजबीन करते पहुंचे परिजन
परिजन बच्चे की तलाश करते हुए बाजरा के खेत में पहुंचे जहां वह बिजली के खंबे से बंधा हुआ मिला। बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था, जिससे वह शोर न मचा सके। बच्चे को मुक्त कराने पर अपने परिवारी जनों को बताया कि मैं चचेरे भाई गौरव के साथ शौच करने आए थे। तभी खेत मालिक मुकेश पुत्र नैमीचंद हाल निवासी बड़ा कुर्रा नगला सिंघी स्थाई निवासी सौफीपुर थाना बसई मुहम्मदपुर वहां आ गया और बच्चों को पकड़ने के लिए दौड़ा। खेत मालिक को अपनी ओर आता देख गौरव मौके से भाग गया लेकिन उसने गौतम को पकड़ लिया और उसे विद्युत पोल से बांध दिया। वह शोर न मचाए इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। करीब चार घण्टे बाद पहुंचे परिजनों ने उसे मुक्त कराया। परिवार वालों ने मुकेश के विरुद्ध थाने में अपहरण की तहरीर दी है। पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है।
Published on:
01 Oct 2021 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
