
यमुना में शवों की खोज करते गोताखोर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में आॅनर किलिंग का ताजा मामला सामने आया है। बेटी के पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शवों को यमुना में फेंक दिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने युवती के पिता से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना पुलिस को बताई। पिता द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
यह भी पढ़ें—
दिल्ली से लेकर आया था पिता
थाना सिरसागंज क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी उत्तम यादव और नेहा नाम की युवती 31 जुलाई को लापता हो गए थे। नेहा के परिवार वाले उनकी तलाश में जुटे रहे और पुलिस को सूचना नहीं दी। उत्तम के परिवार वालों ने 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका व्यक्त की। युवती के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत न करने पर पुलिस को कुछ शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को युवती के पिता को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नेहा पड़ोसी उत्तम के साथ भाग गई थी। दोनों दिल्ली में मिले। वहां से लाकर सोमवार रात्रि दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद नसीरपुर क्षेत्र में यमुना के नौरंगी घाट से दोनों के शव युमना में फेंक दिए। वह इससे पहले कई बार दोनों को मिलते देख चुका था और उनसे मना भी किया था लेकिन वह नहीं माने। तब जाकर उसने यह कदम उठाया। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि शवों की तलाश की जा रही है। आगरा से पीएसी के स्टीमर और गोताखोर बुलाए गए हैं। फिलहाल युवती के पिता को हिरासत में लिया गया है। प्रेमिका के पिता सहित 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
25 Aug 2021 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
