
fire
फिरोजाबाद। गर्मियां बढ़ते ही सुहागनगरी में आग लगने की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। आए दिन कहीं न कहीं आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर करीब पांच अलग-अलग स्थानों पर आग की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इनमें लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। ताजा मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर के गणेश नगर का है जहां बोतल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
अज्ञात कारणों से लगी आग
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के गणेश नगर निवासी उद्यमी धर्मेंद्र मोहन गुप्ता की थाना टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल के पास टाइगर ग्लास के नाम से बोतल की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। आग लगने की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।
तीन घंटे तक लगी रही आग
फैक्ट्री में लगी आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर का सामान जलकर राख हो गया। उद्यमी के मुताबिक आग में जलने से उनका लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते थे। इस दौरान शहर भर के अन्य उद्यमी भी मौके पर जमा रहे। इससे पहले आग लगने से टूंडला , फिरोजाबाद और जसराना में लाखों का नुकसान हो चुका है।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। फायर ब्रिगेड के सीएफओ मुन्नालाल का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे। इसमें गलती फैक्ट्री स्वामी की नजर आ रही है। कारखाने में काम हो रहा है, ऐसे में आग बुझाने के उपकरण मौजूद होना आवश्यक है। प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
Published on:
18 May 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
