9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन को लेकर भाइयों का खूनी खेल, गांव में तनाव

फायरिंग से गांव में फैली सनसनी, घायल आगरा रेफर

2 min read
Google source verification
Firing

फिरोजाबाद।टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद में जमीनी विवाद को लेकर में दो भाइयों के बीच जमकर पथराव व फायरिंग हुई। गोली लगने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भेजा गया है। फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

पुराना है जमीनी विवाद
ग्राम मौहम्मदाबाद निवासी जानकी प्रसाद के चार पुत्र राजेश कुमार, प्रेमपाल, चरन सिंह व रवि हैं। भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर पुराना झगड़ा चला आ रहा है। राजेश कुमार विवादित जमीन पर दीवार लगा रहा था। जिसका विरोध अन्य तीन भाइयों ने किया। जिस पर राजेश गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट के साथ ही पथराव व फायरिंग शुरु हो गई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।

गोली लगने से हुए घायल
गोली लगने से रूपेश कुमारी पत्नी चरन सिंह व प्रेमपाल घायल हो गए। प्रेमपाल को पेट में रूपेश कुमारी के कान के पास गोली लगी है। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर लोकेश भाटी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हालत खराब होने पर दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया।

चल रहा था विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि भाइयों में लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। पीडि़त ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जमीनी बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

लग्न सगाई की चल रही थी दावत और दूल्हा गांव की लड़की के साथ...