28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA को लेकर फिरोजाबाद में हुए उपद्रव का वीडियो वायरल, खुलेआम फायरिंग कर रहे आरोपी

— दहशतगर्दो के भय से अभी तक वीडियो छिपाकर बैठे थे लोग, मामला शांत होने के बाद निकलकर आया सामने, अब तक 49 के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।

less than 1 minute read
Google source verification
Firing

Firing

फिरोजाबाद। 20 दिसंबर का दिन फिरोजाबादवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। दहशत गर्दो ने शहर के अमन चैन में न केवल जहर घोला बल्कि सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया। अभी तक फिरोजाबाद के अंदर दहशत भरा माहौल है। हालांकि मामला अब शांत हो चुका है लेकिन बवाल की कुछ तस्वीरें अभी भी सामने आ जाने से कलेजा सिहर जाता है।

वीडियो हो रहा वायरल
शुक्रवार का दिन तारीख 20 दिसंबर समय करीब दो बजे अचानक पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया जाता है। पुलिसकर्मियों की पिटाई की जाती है। पत्रकारों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया जाता है। अचानक बाजार तेजी से बंद होता चला जाता है। कुछ ही समय बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से रसूलपुर थाना क्षेत्र गूंज उठता है। ताबड़तोड़ फायरिंग में छह लोगों की मौत हो जाती है। तभी छत पर खड़े एक व्यक्ति द्वारा दहशत गर्दो द्वारा की जा रही फायरिंग का वीडियो बना लिया जाता है।

10 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो
घटना के 10 दिन बाद जब सबकुछ माला शांत हो गया तब जाकर व्यक्ति ने हिम्मत दिखाई और दहशत गर्दो द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। हालांकि इस मामले में अभी तक 49 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।