
फिरोजाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 के छात्रों के बीच लड़ाई हुई। लड़ाई इतनी घमासान थी कि कुछ छात्र अपने ही क्लास्मेट शिवम की छाती पर कूद गए। इससे शिवम की छाती में गंभीर चोट लग गई। इलाज के लिए जब शिवम को सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक बताई।
उसकी हालत इतनी गंभीर थी की उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्कूल और घर में सन्नाटा छा गया। मृतक शिवम की उम्र मात्र 7 साल है।
यह मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर इलाके का है। मृतक के परिजनों ने शिवम के सहपाठियों पर मारपीट और शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने स्कूल के बाहर शिवम के शव को रखकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
शिवम के पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा
सोमवार को स्कूल में लंच के दौरान बच्चों का आपस में झगड़ा हुआ। झगड़े में उसके साथ मारपीट की गई। फिर कुछ बच्चे उसकी छाती पर कूद गए, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। टीचरों ने तुरंत फोन कर के इसकी सूचना उन्हें दी। शिवम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत की वजह से उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Updated on:
13 Dec 2022 09:04 pm
Published on:
13 Dec 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
