8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में 4 आरोपी गिरफ्तार

Firozabad: फिरोजाबाद में पुलिस ने तेल चोरी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Firozabad

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना टूंडला में तेल चोरी करने वाली गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। यह लोग अधिकतर ट्रकों से तेल चोरी करते थे और उसको किसी सुनसान जगह पर छुपाकर रखते थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को तेल चुराने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों के बारे में सूचना मिली थी। यह चार लोग तालिब, जुबेर, साजिद चौहान और सबील हैं। जानकारी के अनुसार, इनमें से एक अभियुक्त जब चोरी की जगह तेल बरामद कराने के लिए पुलिस के साथ गया तो वहां छुपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तालिब पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।

पुलिस ने क्या बताया?

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया, "थाना टूंडला के अंतर्गत तेल चोरी की एक घटना हुई थी जिसमें मुकदमा पंजीकृत था। विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे और उनकी गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि नगला महादेव में एक खंडहर के पास इन्होंने चोरी का माल छुपाया था। इसमें मेरठ के रहने वाले एक अभियुक्त तालिब को चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस यहां पर लेकर आई थी।"

यह भी पढ़ें: IMD का पूर्वानुमान, नवंबर में पड़ेगी कम सर्दी, जानें 3-4-5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

उन्होंने आगे बताया कि जहां इसने चोरी का माल छुपाया था, वहां इसने एक अवैध तमंचा भी छिपा रखा था। उसने तमंचे से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। इसको फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में तत्काल इलाज के लिए पुलिस की सुरक्षा में भेजा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

तमंचा और खोखा कारतूस हुआ बरामद

एसपी के अनुसार, पुलिस को 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं व एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है। इसके अलावा चोरी का तेल बरामद कर लिया गया है। हम लोग आगे की जो आवश्यक कार्रवाई है, वह कर रहे हैं।