9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: IMD का पूर्वानुमान, नवंबर में पड़ेगी कम सर्दी, जानें 3-4-5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा गया है। बताया जा रहा है कि साल 2024 में सर्दी की धीमी शुरुआत होगी। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहेगा...

2 min read
Google source verification
Weather

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर खत्म हो चुका है लेकिन आम जनता को अब तक गर्मी से निजात नहीं मिल पाया है। वहीं, सर्दी की शुरुआत होने में अभी देर है। सप्ताह भर तक गुलाबी सर्दी शुरू होने की आहट नहीं है। अभी जनता को गर्मी से ही जूझना पड़ेगा।

आम तौर पर नवंबर में सर्दी की शुरुआत हो जाती है। हल्के गर्म कपड़े भी निकल आते हैं, लेकिन मौसम में बदलाव होने से सर्दी लेट हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 नवंबर तक तापमान में विशेष परिवर्तन के संकेत नहीं हैं। तब तक पारे में हल्की गिरावट आएगी लेकिन इससे सर्दी का अहसास नहीं होने वाला।

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम

शनिवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा होकर 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 69 रहा है, यानी मौसम में नमी की भी कमी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानें वजह

10 नवंबर के बाद गिरेगा पारा

आठ नवंबर तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। यह शरीर के तापमान के बराबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 15 नवंबर के बीच पारा गिरना शुरू हो सकता है। इस सीजन में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी कम रहा है। बारिश या तेज हवाएं नहीं चली हैं। आसमान साफ होने से गर्मी भी बरकरार है।

3-4-5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?

3 नवंबर को उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। 4 और 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह में कुहासा रहेगा और बाद में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33°C एवं 17°C के आसपास रहेगा।