
पलक झपकते ही छीन लेते थे मोबाइल, पकड़ने पर बताई पूरी कहानी
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, बाइक, तमंचा और चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से मोबाइल चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासे को लेकर पूछताछ कर रही है।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई दिनों से हो रहीं मोबाइल चोरी और छिनैती, चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्दु के आदेशानुसार एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान थाना दक्षिण पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल सिंह राठौर निवासी लल्ला देवी स्कूल के पास रामनगर लाइनपार, विजय कुमार पुत्र रामप्रकाश राठौर निवासी निवासी हॉस्पिटल वाली गली रामनगर थाना लाइनपार, योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश राठौर निवासी अन्नूका पूरा थाना निवोहरा आगरा हाल निवासी हाल किराएदार रामनगर थाना लाइनपार, विकास पुत्र अशोक वाल्मीकि निवासी थियेटर वाली गली रामनगर थाना लाइनपार, पंकज पुत्र पूरन सिंह राठौर निवासी लल्ला देवी स्कूल के पास रामनगर थाना लाइनपार आदि हैं।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेल भेजे गए पूर्व चेयरमैन
ये माल हुआ बरामद
फरार अभियुक्तों में पीके उर्फ रामनरेश पुत्र सोनेलाल निषाद निवासी छारबाग थानां लाइनपार, राहुल निवासी छारबाग थाना लाइनपार हैं। बरामदगी में मोटर साइकिल पैशन प्रो, 15 मोबाइल, दो तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू आदि रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, ओमपाल सिंह, कांस्टेबल गौरव चाहल, कांस्टेबल राजेश कुमार, सुरेश चंद्र, शैलेष कुमार आदि शामिल है।
Published on:
24 May 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
