
murder
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के चर्चित डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मर्डर के पीछे घर में काम करने वाले कारपेंटर को ही दोषी ठहराया है। पुलिस के मुताबिक कारपेंटर ने महज इसलिए दो हत्याएं कर दीं कि घर की बहू ने अन्य मजदूरों के सामने उसके चांटा मार दिया था। वह बेइज्जती का घूंट पीकर रह गया था और बदला लेने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी भीड़ में भी साथ रहा था।
यह भी पढ़ें—
Raksha Bandhan Firozabad: रक्षाबंधन पर करेंगे ये काम तो मजबूत होंगे भाई—बहन के रिश्ते, देखें वीडियो
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मजदूरों के सामने तमाचा मारने से बौखलाए कारपेंटर ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए गुरुवार को शहर के नामचीन बाल रोग विशेषज्ञ डा. एल के गुप्ता की मां और अनुजवधू की जघन्य हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज से शक के दायरे में आए कारपेंटर को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। लूटे गए जेवरात और कैश भी कारपेंटर से बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें—
Murder in Firozabad: बाल रोग विशेषज्ञ की मां और छोटे भाई की बहू की घर में घुसकर नृशंस हत्या, देखें वीडियो
रसूलपुर क्षेत्र में किए थे मर्डर
गुरुवार दिनदहाड़े रसूलपुर गली नंबर चार स्थित पैतृक घर में घुसकर डा. गुप्ता की मां शिवदेवी (75) और छोटे भाई अमित गुप्ता की पत्नी रानी(39) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही जेवरात और कैश भी लूटा गया था। घर के बाहर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स घर में घुसते और 18 मिनट बाद निकलते हुए दिखाई दिया था। इसकी शिनाख्त कारपेंटर दिलीप उर्फ दीपा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी रसूलपुर टंकी के पास, के रूप में की गई थी।
यह भी पढ़ें—
ITBP जवान की Ladakh में मौत, गांव में शोक की लहर
डीजीपी तक पहुंच गया था मामला
डीजीपी तक मामला पहुंचने के बाद आगरा से आइजी सतीश गणेश और फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची थी। सनसनीखेज हत्याकांड में सीसीटीवी के जरिए सुराग लगने के बाद पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थी। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे बाइक से भाग रहे दिलीप उर्फ दीपा की घेराबंदी की। फतेहाबाद रोड स्थित बरी चौराहा के पास घिरने पर दीपा ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिग में दीपा के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिसकर्मी भी हुआ घायल
मुठभेड़ में सिपाही कन्हैया भी घायल हुआ है। पकड़े गए दीपा के पास से लूटे गए हार, अंगूठियां व अन्य जेवर के साथ ही कैश बरामद कर लिया गया है। आरोपित का कहना है कि घर में काम करने के दौरान बड़ी बहू रानी ने मजदूरों के सामने उसे चांटा मार दिया था, इससे वह बदले की आग में जल रहा था। गुरुवार को हथौड़ी छूटने के बहाने वह घर में घुसा और रानी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वृद्धा शिव देवी ऊपर की मंजिल से नीचे आईं और शोर मचाने की कोशिश की। इस कारण उनका भी गला रेत दिया। उसने अलमारी से जेवरात व नकदी बटोरी और भाग गया। बरामद जेवरात को डॉ. गुप्ता के भाई व वादी दीपक गुप्ता ने पहचान लिया है।
Published on:
10 Aug 2019 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
