29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान फौजी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

— फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर के गांव चमरोली का रहने वाला था मृतक फौजी, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
Fauji

Fauji

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के फौजी की पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। घर पर मृतक की पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों का रो—रोकर बुरा हाल है। पश्चिम बंगाल से आए फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फौजी की नृशंस रूप से हत्या की गई है।

चमरोली का है मृतक
फ़िरोज़ाबाद थाना मक्खनपुर के गांव चमरोली निवासी विजय भान सिंह जो कि पश्चिम बंगाल में 117 बी बटालियन एसआई के पद पर तैनात था। जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक अधिकारी जवान की मौत का कारण नही बता पाए हैं।

दोपहर को हुई जानकारी
जवान के मौत की खबर सुनकर गुरुवार दोपहर गांव चमरौली थाना मक्खनपुर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि दोपहर एक बजे उन्हें मोबाइल के माध्यम से जानकारी हुई कि पश्चिम बंगाल में 117 वीं बटालियन में एसआई के पद पर में तैनात 52 वर्षीय बीएसएफ जवान विजय भान सिंह की मौत हो गई है। वहीं, घटना की वजह विभाग ने घरवालों को नहीं बताई है।

एक माह पूर्व आए थे घर
जवान की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया,उनके बड़े बेटे विवेक यादव की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। जवान एक माह पूर्व अपने घर पर आये थे। सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत की सूचना से पत्नी सुनीता देवी और बेटे विवेक यादव वहीं भाई सत्यवान सिंह और हरभान सिंह का रोते बिलखते बुरा हाल है। उनके बड़े बेटे विवेक यादव की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। जवान एक माह पूर्व अपने घर पर आए थे।