
फिरोजाबाद। नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग मेयर नूतन राठौर की अध्यक्षता में पालीवाल हाॅल में आयोजित की गई। बैठक में सपा पार्षदों ने स्वकर व डोर-टू-डोर कलेक्शन वापस लेने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन में पक्ष व विपक्ष के पार्षदों में जमकर तड़का भड़की हुई। सपा, एएमआईएमआई व कुछ निर्दलीय पार्षद सदन का बहिष्कार कर पालीवाल हॉल से बाहर चले गए।
नगर निगम की मेयर नूतन राठौर के पालीवाल हॉल पहुंचने के साथ ही बोर्ड की मीटिंग शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले पार्षदों ने अपना परिचय दिया। अपर आयुक्त प्रमोद कुमार ने चार सूत्रीय एजेंडा पढऩे के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताना शुरू किया। तभी विपक्षी कासिम सिद्दीकी, मो. रिहान, देशदीपक यादव, सुभाष यादव सहित अन्य पार्षदों ने स्वकर व कूड़ा कलेक्शन को वापस लेने, पुराने आपरेटर बहाल करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
सदन में अवरोध
पार्षदों ने एलान किया जब तक मांग पूरी नहीं होंगी, तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने विपक्षी पार्षदों का समर्थन करते हुए कहा कि सपा सरकार में 600 रुपए जलमूल्य लगता था, अब 900 रुपए के नोटिस भेजे जा रहे हैं। विपक्षी पार्षदों ने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी पार्षदों का हंगामा बढ़ने पर भाजपा पार्षद भी सामने आ गए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में स्वकर के नाम पर करोड़ों की वसूली हुई। सपा नेताओं व चेयरमैन ने जमकर भ्रष्टाचार किया। वहीं भाजपा पार्षद व सपा पार्षदों के बीच काफी गहमा गहमी उत्पन्न हो गई। पुलिस बल ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
सपा ने भेदभाव का लगाया आरोप
सपा पार्षदों ने कहा हमारी सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, हम सदन का बहिष्कार करते हैं। इसके बाद सपा, एएमआईएमआई व चार निर्दलीय पार्षद सदन से बाहर निकल गए। मेयर नूतन राठौर ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के लिये चुना है और उनका उद्देश्य है विकास कराना। उनके लिये हर पार्षद समान है चाहे वह किसी भी दल का हो और बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जाएगा। जो भी शिकायतें आयी हैं उनका एक सप्ताह में निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने भी सभी पार्षदों की शिकायतें दूर कराने की बात कही।
Published on:
21 Jan 2018 03:33 pm

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
