
Food
फिरोजाबाद। मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी की। सैंपलिंग के दौरान टीम की दुकानदार से हाॅट-टाॅक भी हुई। टीम ने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। टीम की सैंपलिंग से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार हाथापाई पर उतर आए।
यह भी पढ़ें—
टीम ने की छापेमारी
एसडीएम रामसूरत पांडेय के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी की। टीम ने सुभाष चौराहा स्थित पूसी किराना स्टोर के मालिक जितेन्द्र कुमार पुत्र पुरूषोत्तम सिंह के यहां सेे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने अरहर की दाल का सैंपल लिया। जैन बूरा मर्चेंट के चंदन जैन पुत्र अनिल कुमार जैन के यहां से चना की दाल का खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय यादव ने सैंपल लिया।
यह भी पढ़ें—
जमकर हुई हॉट—टॉक
लाइसेंस दिखाए जाने की बात पर जमकर हाॅट-टाॅक भी हुई। टूंडला टोल प्लाजा के पास ओम सांई इंटरप्राइजेज मोतीगंज आगरा द्वारा 50 बोरी अरहर की दाल को बाजार में भेजा जा रहा था। एफएसओ मुकेश शर्मा ने दाल का सैंपल लिया। सुभाष चैराहा पर उपभोक्ताओं और दुकानदारों को शुद्ध दाल की पहचान के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें—
यह भी पढ़ें—
यह भी पढ़ें—
यह भी पढ़ें—
Published on:
11 Sept 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
