11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में कुछ इस हालत में मिले यात्री, जिन्हें देखकर जीआरपी भी रह गई दंग

ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस में बेहोशी की हालत में मिले चार यात्री

2 min read
Google source verification
rail

फिरोजाबाद। सफर में किसी की दी गई खाने की वस्तु ना लेने और किसी से नजदीकियां न बढ़ाने के लिए जीआरपी द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। स्टेशन से लेकर ट्रेन की बोगियों में यात्रियों को इस ओर जागरूक किया जाता है। इसके बाद भी ट्रेनों में जहरखुरानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को ऐसी ही एक घटना टूंडला स्टेशन पर हुई। ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस में सफर कर रहे चार यात्री अचेतावस्था में जीआरपी को मिले। उन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें ठीक से होश नहीं आया है। उनकी जेब से निकले आईडी प्रूफ से उनकी पहचान की गई है।

तड़के बेहोशी की हालत में मिले
टूंडला के जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे जानकारी मिली ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस के कोच में चार यात्री बेहोशी की हालत में पडे हैं। सूचना पर उन्हें प्लेटफार्म नंबर 3 और चार पर उतारा गया। जीआरपी ने उन्हें होश में लाने का प्रयास किया लेकिन वह होश में नहीं आए। जानकारी के लिए उनकी तलाशी ली गई। जिसमें उनके नाम 40 वर्षीय याकूब पुत्र इदरीश अली निवासी लखीमपुर खीरी, 21 वर्षीय अनंत पुत्र भूपेन्द्र, 21 वर्षीय नयनराम पुत्र गिरिदास लाल, 25 वर्षीय अनवर हुसैन पुत्र हाशिम अली है। यह जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष ने दी।

ट्राॅमा सेंटर में कराए भर्ती
एसआई प्रदीप कुमार संग जीआरपी के जवान उन्हें ट्राॅमा सेंटर ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। अभी तक चारों को ठीक से होश नहीं आ सका है। इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि चारों युवकों के साथ संभवतः जहरखुरानी की घटना हुई प्रतीत हो रही है। पूरी जानकारी इनके होश में आने के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री समीप बैठे किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी खाने का सामान न लें। संदिग्ध दिखाई देने वालों की शिकायत करें। ट्रेन में जहरखुरानी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यात्री जहरखुरानी का शिकार हो चुके हैं।