
Gauvansh
फिरोजाबाद। योगी जी बताओ स्कूलों में कैसे पढ़ेंगे बच्चे! यहां तो स्कूलों में गौवंश का राज है। बच्चे सड़कों पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। कुछ ऐसी ही वेदना है फिरोजाबाद जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले शिक्षक—शिक्षिकाओं की। गौवंश से परेशान ग्रामीण उन्हें अब स्कूलों में बंद करने लगे हैं। फसल का नुकसान होता देख उन्हें कुछ सूझ भी नहीं रहा है। ऐसे में ग्रामीण गौवंश से अपनी फसल बचाने के लिए उन्हें परिषदीय विद्यालयों में बंद कर रहे हैं।
क्षेत्र में बढ़ रही गौवंश की समस्या
गौवंश की समस्या अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रात्रि डीसीएम में भरकर गौवंश को कोई नारखी क्षेत्र में छोड़ गया। खेतों में गौवंश को देख गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल परिसर में बंद कर दिया। यही नहीं टूंडला ब्लाक के गांव दिनहुली में भी ग्रामीणों ने गौवंश को विद्यालय में बंद कर दिया।
खेतों में थे गौवंश के झुंड
नारखी क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि रात को एक डीसीएम भरकर लगभग दो दर्जन से ज्यादा गौ वंश कोई यहां छोड़ गया। सुबह शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने जब गौवंश को खेतों में देखा तो वह परेशान हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें अपने खेतों से बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि गौवंश ने किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद कर दी। उन्होंने गौवंश को स्कूल में बंद कर दिया। सुबह स्कूल पहुंची शिक्षिका ज्योति विद्यालय का नजारा देखकर हैरान रह गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी और पुलिस ने बच्चों को विद्यालय के बाहर ही बिठवाकर शिक्षण कार्य कराया। बाद में ग्रामीणों को समझा बुझाकर गौवंश को बाहर निकाला।
आए दिन हो रहे हादसे
सड़कों और खेतों पर घूमने वाले गौवंश अब जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। सड़क हादसों में इजाफा होने के साथ ही गौवंश द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
Published on:
04 Jan 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
