11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार में दिव्यांग ने लगाई जान बचाने की गुहार

दिव्यांग को घर में घुसकर पीटा, जान बचाने का वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
handicapped, beat, thana jasrana, spra mp singh, sp mahendra pratap singh, thana jasrana police, firozabad police, up police, firing, up crime news in hindi, crime news firozabad

आगरा/फिरोजाबाद। दबंगों के हौसले योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुलंद हैं। थाना जसराना के मौजा झपारा के गांव नगला गंगाराम निवासी एक दिव्यांग ने अपनी जान बचाने का वीडियो जारी किया है। ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के माध्यम से दिव्यांग अपनी जान बचाने की गुहार फिरोजाबाद एसपी देहात महेंद्र सिंह से लगा रहा है। दिव्यांग का कहना है कि उसे जान का खतरा बना हुआ है। दबंगों ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला भी किया, जिसमें वो घायल हुआ है। दिव्यांग का कहना है कि दबगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए चालीस हजार रुपए छीन लिए। थाना पुलिस अभियोग दर्ज नहीं कर रही है। एसपी देहात के आदेश के दो दिन बाद भी अभी तक थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज नहीं किया है।

अभियोग दर्ज नहीं किया
झपारा के नगला गंगाराम निवासी हरवीर सिंह पुत्र किशन सिंह ने एसपी देहात को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 30 जनवरी की रात्रि को वो अपने घर में सो रहा था। तभी रात्रि को एक बजे अचानक गांव के आधा दर्जन दबंग घुस आए। बिना कारण ही उसके साथ हाथापाई एवं गाली गालौज शुरु कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। फायर के मिस हो जाने पर उसकी जान बच गई। वहीं फायर मिस होने पर गुस्साए दबंगों ने रायफल की बटों से उसको पिटना शुरु कर दिया। चिल्ल्लाने पर उसके परिवार के लोग जाग गए। जगार होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रात्रि में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भागने से पहले आरोपी उसके घर में 40 हजार रुपए लूट ले गए। थाना पुलिस को अभियोग दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई लेकिन अभी तक अभियोग दर्ज नहीं किया है। अभियोग दर्ज न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। एसपी देहात एमपी सिंह का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।