
पकड़ी गई अवैध शराब के साथ एसएसपी अशोक कुमार
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन अवैध शराब को खपाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में चावलों के बीच छिपाकर शराब की पेटियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस का पीछा करने पर चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें—
सांती पुल के समीप का मामला
सोमवार को इंस्पेक्टर मक्खनपुर बृजेश कुमार को सूचना मिली कि एक अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा ट्रक सांती पुल से हो कर गुजरेगा। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। कुछ दूरी पर चलकर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें—
चावल की भरी थीं बोरियां
ट्रक के अंदर चावल की बोरियां भरी थीं। उनके नीचे शराब की पेटियां थीं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चालक मौका भाग निकला। पुलिस ने जब ट्रक के सामान को बाहर निकाला तो चावल और लाई की बोरियों के बीच शराब की पेटी भरी हुई थीं। ट्रक में हरियाणा ब्रांड मैग्डवल्स की 550 पेटियां बरामद हुईं हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
Published on:
05 Jul 2021 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
