23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन बाद भी अपहृत उद्योगपति बेसुराग

सात दिन बाद भी अपहृत उद्योगपति की पुलिस तलाश नहीं कर सकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Kumar

Jul 28, 2017

MP Akshay Yadav

MP Akshay Yadav

फिरोजाबाद.
सात दिन बाद भी अपहृत उद्योगपति की पुलिस तलाश नहीं कर सकी है। विगत दो दिन से मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन नहीं मिल पा रही है। पुलिस भी अंधेरे में तीर चला रही है। गुरुवार को सांसद अक्षय यादव ने उद्योगपति के परिवारीजनों से मुलाकात की। वहीं पुलिस से उद्योगपति की शीघ्र बरामदगी कराए जाने की बात कही।


शनिवार को हुए थे लापता

बीसी कारोबारी व चूड़ी कारखाने के मालिक संजीव गुप्ता शनिवार की शाम को लापता हुए थे। उसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। एसटीएफ के अलावा जिले भर की पुलिस उद्योपगति की तलाश कर रही है लेकिन उनकी जानकारी नहीं हो पा रही है।


दो दिन से नहीं मिल रही लोकेशन

लापता होने की रात को उनके मोबाइल की लोकेशन एटा के अवागढ़ में मिली थी। उसके बाद नोएड़ा फिर चंडीगढ़ और सबसे लास्ट में श्रीनगर जम्मू की लोकेशन आई थी। पुलिस लोकेशन मिलने की जगह पर जांच कर रही है। विगत दो दिन से मोबाइल की लोकेशन भी नहीं मिल रही है। उद्योपगति की तलाश में पुलिस अंधेरे में तीर छोड़ रही है।


परिजनों से मिले सांसद

गुरुवार को सांसद अक्षय यादव लापता उद्योपगति के घर पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना संबंधी जानकारी ली। वहीं सांसद ने पुलिस से उद्योगपति की शीघ्र बरामदगी कराए जाने की भी मांग की।