28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत

— फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र का मामला, परिवार में मच गया कोहराम

less than 1 minute read
Google source verification
lanter

lanter

फिरोजाबाद। निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि उसके साथ काम करने आया उसका भाई घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर आस—पास के लोगों की भीड़ के अलावा पुलिस फोर्स पहुंच गया। उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दक्षिण थाना क्षेत्र का मामला
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ में रविवार शाम निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से नीचे खड़े मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। हादसा होते ही सनसनी फैल गई और सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम गृह पर रखवाने के साथ ही घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। हादसे की जानकारी पाकर उसके परिवार में कोहराम मच गया।

मकान बना रहे थे
थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला ऊदी निवासी पत्तराम पुत्र तुलाराम अपने भाई राम किशोर उर्फ नवीन के साथ थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी कुलदीप पुत्र जवाहर सिंह का मकान गांव बासठ, नई बस्ती में बना रहे थे। शाम को दोनों नीचे खड़े थे, इस बीच बल्ली टूटने से शटरिग खिसक गई और लेंटर का कुछ हिस्सा गिर गया। इंस्पेक्टर दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि मलबे में दबने से पत्तराम की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। कुलदीप और उनके स्वजन तथा पुलिस दोनों को लेकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई। यहां डॉक्टर ने पत्तराम को मृत घोषित कर दिया। यहां से इन्हें प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर भी ले जाया गया। यहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Story Loader