31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बने और अधबने असलाह के साथ पांच गिरफ्तार

— एसओजी और सिरसागंज पुलिस को मिली सफलता, काफी मात्रा में तमंचे हुए बरामद।

2 min read
Google source verification
weapons

पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने काफी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें—

पुलिस के भय से गांव छोड़ गए ग्रामीण, भूख और प्यास से जानवर हो रहे परेशान

एसएसपी ने दी जानकारी
पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी व सिरसागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में बने अधबने असलाहों के साथ पांच अभियुक्तो जिसमें दो को दो तमंचों के साथ आमौर के नदी पुल पर चेकिंग के दौरान पैदल आते समय गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही जहां से खरीदे थे मदनपुर से शेरपुर जाने वाले डामर रोड पर स्थित खंडहर पर पड़े पंचायती भट्टे से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस तरह पांच अभियुक्त कुल गिरफ्तार हुए।
यह भी पढ़ें—

निवेशकों का 10 करोड़ लेकर रफूचक्कर हुआ था शातिर, पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा परिवार


यह हैं पकड़े गए आरोपियों के नाम
जिनके नाम मौहम्मद हुसैन पुत्र मुसीर खां निवासी गली नम्बर 36 दीदामई रोड थाना रामगढ खरीददार, असफाक पुत्र लतीफ निवासी गली नम्बर तीन मोमीन नगर जनता धर्मकांटे के पीछे थाना रसूलपुर, मोहम्मद मुकीम पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी आकाशवाणी रोड पटेल कारखाना के पास थाना रामगढ़, पप्पू पिस्टल पुत्र मुंशी खान निवासी पाल का नगला, रहमानिया स्कूल के पास थाना रामगढ, रामसनेही पुत्र नरायण सिंह कुशवाह निवासी आकलाबाद हसनपुर (हलपुरा) थाना मटसेना फ़िरोजाबाद फैक्ट्री संचालक आदि गिरफ्तार किए गए। बरामदगी में 32 बोर देशी पिस्टल एक, रिवाल्वर 32 बोर एक, तमंचा 12 बोर एक, तमंचा 315 बोर 13, पिस्टल 32 बोर अधबनी एक, कारतूस 315 बोर जिंदा 12, कारतूस खोखा 315 बोर 16, कारतूस 12 बोर जिंदा छह, कारतूस 12 बोर खोखा एक, कारतूस पिस्टल 32 बोर जिंदा पांच, कारतूस रिवाल्वर 32 बोर जिंदा एक बरामद किया गया। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

Story Loader