16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India in Great: यह अधिवक्ता 18 साल से लगातार रक्षा कोष में सेना के लिए भेज रहा है ड्राफ्ट, अब तक इतनी भेज चुका धनराशि

- सप्ताह में एक दिन सेना फंड के लिए रखते हैं उपवासख, एक दिन के भोजन की रकम को जोड़कर भेजते हैं सुरक्षा कोष में।

2 min read
Google source verification
draft

draft

फिरोजाबाद। देश सेवा करने का हर व्यक्ति का अपना अलग तरीका होता है। कोई सीमा पर डटकर जान लड़ाता है तो कोई उनकी मदद के लिए घर बैठकर ही ईश्वर से दुआ करता है लेकिन एक अधिवक्ता सीमा पर जान लड़ाने वाले सैनिकों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हर वर्ष ड्राफ्ट सुरक्षा कोष में भेजता है।

यह भी पढ़ें—

Bull Live Fight in Firozabad: दो सांडों में हुआ खूनी संघर्ष, सब कुछ कर दिया तहस नहस, नाले में गिरकर एक की मौत, देखिए लाइव वीडियो

टूंडजा तहसील का है अधिवक्ता
तहसील टूंडला क्षेत्र के गांव राजमल निवासी 68 वर्षीय सत्यनारायन राजमल अपने 51वें जन्मदिन से राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में सहायता राशि भेजने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने पांच हजार का चेक राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में जमा कराने के लिए तहसीलदार गजेन्द्र पाल सिंह को सौंपा। इससे पूर्व उन्होंने अब तक विभिन्न उपलक्ष्यों में दी गई सहायता राशि के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें—

Harsh Firing: आगरा के भाजयुमो महानगर अध्यक्ष के खिलाफ थाना टूंडला में मुकदमा दर्ज, शादी में की थी हर्ष फायरिंग, देखें वीडियो

ब्याज भी जोड़ते हैं
वह मृत्यु भोज, उपवास की धनराशि को एकत्रित कर उसमें ब्याज जोड़कर धनराशि एकत्रित करते हैं और ड्राफ्ट बनाकर सुरक्षा कोष में भेजते हैं। वह तीन बार अपने जन्मदिन और बाकी महापुरूषों की जयंती पर ड्राफ्ट भेज चुके हैं। उनके द्वारा अब तक 61 हजार की धनराशि भेजी जा चुकी है। इस मौके पर नरसिंहपाल सिंह, चोब सिंह आर्य, सुरेश चन्द्र शर्मा, राममोहन उपाध्याय, सुधाकर उपाध्याय, रूमाल सिंह यादव, सलीम खां, अनिल उपाध्याय, शैलेन्द्र शर्मा, संजीव रघुवंशी, विपेन्द्र शर्मा, रानू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें—

Gaushala in Firozabad: मुर्गियों के लिए गायों को गौशाला से निकाला बाहर, फजीहत हुई तो शुरू हुई गायों की खोज, देखें वीडियो