23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब लाइन में लगकर इस आईपीएस ने एआरटीओ कार्यालय पर कराया ड्राइविंग लाइसेंस में करेक्शन, देखें वीडियो

— आईपीएस ने दी युवाओं को सीख, पहले आम आदमी उसके बाद हूं पुलिस अधिकारी, लाइन में खड़े होने का मतलब छोटा होना नहीं होता

less than 1 minute read
Google source verification
ips

ips

फिरोजाबाद। जहां एक तरफ देश में व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन और लगातार हो रहे चालान के बाद जनता अपने वाहन के कागजात दुरूस्त करने में जुटी हुई है। लगभग सभी जिलों के आरटीओ आफिस के बाहर लंबी—लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। वहीं आज फ़िरोज़ाबाद के आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र अधिकारी सिरसागंज का एक शानदार नजारा देखने को मिला जिसे देखने के बाद आप भी 'वाह' कहेंगे।

एआरटीओ कार्यालय पहुंचे आईपीएस
दरअसल फ़िरोज़ाबाद के क्षेत्र अधिकारी डॉ. इराज़ रज़ा आज अपना ड्राइविंग लाइसेंस में कुछ करेक्शन कराने फ़िरोज़ाबाद एआरटीओ विभाग पहुंचे। इस दौरान जो खास बात ये रही कि वह खुद लाइन में लगकर अपना लाइसेंस के लिए आवेदन किया। जब विभाग के अधिकारी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ही डॉ. इराज़ रज़ा से मुलाकात की और अपने विभाग की सभी व्यवस्थाओं से रूबरू कराया। आईपीएस ने कहा कि पहले मैं एक आम नागरिक हूं उसके बाद एक प्रशासनिक अधिकारी, इसीलिए मैं आज सिविल ड्रेस में फिरोजाबाद एआरटीओ विभाग में अपने निजी कार्य से पहुंचा हूँ। एआरटीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आईपीएस करेक्शन कराने आए थे। उनकी प्रक्रिया पूरी करा दी गई।