25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक कनेक्टः बैज देखकर जानिए पुलिस अधिकारी की पोस्ट

पत्रिका आपको बताएगा पुलिस विभाग में अधिकारियों की पहचान करना। भारतीय पुलिस अधिकारियों की रैंक एवं उनके बैज की सूची।  

3 min read
Google source verification
Asim Arun

फिरोजाबाद। पुलिस महकमे में नीचे से लेकर ऊपर तक बहुत बड़ा कुनबा है। हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली पुलिस विभाग में भी किसी एक कंपनी की तरह अलग-अलग रैंक के अधिकारी काम करते हैं। पुलिस व्यवस्था में भी पद के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों की एक अलग पहचान होती है। सभी पुलिसकर्मियों की वर्दियों पर अलग-अलग “बैज” लगे रहते हैं। आप इस बैज को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन-सा अधिकारी किस पद पर आसीन है। पत्रिका आपको बताने जा रहा है कि पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारी की क्या पोस्ट है। हम आपको विभिन्न पुलिसकर्मियों एवं उनकी वर्दी पर लगे बैज का विवरण दे रहे हैं ताकि जब अगली बार किसी पुलिसकर्मी को देखें तो आसानी से पता लगा सकें कि वह पुलिसकर्मी किस पद पर आसीन है। आइए अब जानते हैं कि भारतीय पुलिस सेवा के विभिन्न राजपत्रित अधिकारियों एवं गैर-राजपत्रित अधिकारियों के “बैज” क्या हैं।

आईबी निदेशक के कांधों पर होते हैं ये बैज

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक (भारत सरकार) (डीआईबी) खुफिया ब्यूरो के निदेशक की वर्दी पर अशोक स्तम्भ, एक स्टार और एक तलवार का निशान होता है। पुलिस आयुक्त (राज्य) या पुलिस महानिदेशक (सीपी या डीजीपी) पुलिस आयुक्त (राज्य) या पुलिस महानिदेशक की वर्दी पर अशोक स्तम्भ और एक तलवार का निशान होता है। कई स्थानों पर डीजीपी को “कमिश्नर ऑफ पुलिस” भी कहते हैं। यह पद ब्रिटेन के “चीफ कांस्टेबल” के पद के बराबर होता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस महानिरीक्षक (जेसीपी या आईजीपी) संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस महानिरीक्षक की वर्दी पर एक स्टार और एक तलवार का निशान होता है। कई स्थानों पर आईजीपी को “जवाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस” (जेसीपी) भी कहते हैं। यह पद ब्रिटेन के “डिप्टी चीफ कांस्टेबल” के पद के बराबर होता है।

डीआईजी की वर्दी पर होते हैं ये बैज

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस उप महानिरीक्षक का वर्दी पर अशोक स्तम्भ और तीन स्टार का निशान होता है। कई स्थानों पर डीआईजी को “एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस” भी कहते हैं। यह पद ब्रिटेन के “असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल” के पद के बराबर होता है। पुलिस उपायुक्त या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीसीपी या एसएसपी) पुलिस उपायुक्त या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वर्दी पर अशोक स्तम्भ और दो स्टार का निशान होता है। कई स्थानों पर एसएसपी को “डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस” (डीसीपी) भी कहते हैं। यह पद ब्रिटेन के “चीफ सुप्रिटेन्डेन्ट” के पद के बराबर होता है।

ऐसे होगी एएसपी की पहचान

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल डीसीपी या एएसपी) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की वर्दी पर अशोक स्तम्भ का निशान होता है। कई स्थानों पर एएसपी को “एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस” ( एडिशनल डीसीपी) भी कहते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त या पुलिस उपाधीक्षक (एसीपी या डीएसपी) सहायक पुलिस आयुक्त या पुलिस उपाधीक्षक की वर्दी पर तीन स्टार का निशान होता हैं। कई स्थानों पर डीएसपी को “असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस” (एसीपी) भी कहते हैं। यह पद ब्रिटेन के “चीफ इन्स्पेक्टर” के पद के बराबर होता है। सहायक पुलिस अधीक्षक (सेवा के दो साल बाद) (असिस्टेंड एसपी) की वर्दी पर दो स्टार का निशान होता है। सहायक पुलिस अधीक्षक (सेवा के एक साल बाद) (असिस्टेंड एसपी) की वर्दी पर एक स्टार का निशान होता है।

ये हैं भारतीय पुलिस सेवा के गैर राजपत्रित अधिकारी एवं उनके बैज

पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) (आईएनएस) पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की वर्दी पर तीन स्टार का निशान होता है। इसके अलावा लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है। सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सहायक पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) या असिस्टेंट पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) (एपीआई) की वर्दी पर तीन स्टार का निशान होता है। इसके अलावा लाल रंग की लाइन बनी होती है। पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) पुलिस उप निरीक्षक या सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की वर्दी पर दो स्टार का निशान होता है। इसके अलावा लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है।

एएसआई की वर्दी पर होता है एक स्टार

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) सहायक पुलिस उप निरीक्षक या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की वर्दी पर एक स्टार का निशान होता है। इसके अलावा लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है। पुलिस हेड कांस्टेबल (एचसीपी) पुलिस हेड कांस्टेबल (एचसीपी) की वर्दी पर काली पट्टी के ऊपर पीले रंग की तीन लाइन बनी होती हैं। इसके अलावा उनकी वर्दी पर लाल रंग की तीन धारियों वाला बिल्ला भी होता है। वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल (एसपीसी) वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल (एसपीसी) की वर्दी पर कालीपट्टी के ऊपर पीले रंग की दो लाइन बनी होती हैं। इसके अलावा उनकी वर्दी पर लाल रंग की दो धारियों वाला बिल्ला भी होता है। पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पर कोई बैज नहीं होता है।