27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की जिद पर अड़ी समलैंगिक सहेलियां, किन्नर मामा ने किया कैद और…

एक दिन उसकी एटी निवासी सहेली रुक्मणि उससे मिलने आई तो रेशमा ने उसे कैद कर लिया। काफी दिनों तक रुक्मणि को अपने साथ रखा।

2 min read
Google source verification

फिरोजाबाद। पुलिस अधिकारियों के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया। दो बालिग युवतियां पुलिस के सामने पहुंचीं और बोलीं कि वह शादी करना चाहती हैं। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहती हैं लेकिन इनमें से एक युवती का किन्नर मामा दोनों की जान का दुशमन बना हुआ है।

क्या है मामला

मामला शहर कोतवाली इलाके का है। थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद की रजिया (काल्पनिक नाम) अपनी सहेली रुक्मणि (काल्पनिक नाम) के साथ शुक्रवार को एएसपी संजय कुमार से मिलने पहुंची। यहां रजिया ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से अपने मामा के साथ रह रही थी। बाद में उसका मामा किन्नर बन गया तथा अपना नाम रेशमा रख लिया।

एक दिन उसकी एटी निवासी सहेली रुक्मणि उससे मिलने आई तो रेशमा ने उसे कैद कर लिया। काफी दिनों तक रुक्मणि को अपने साथ रखा। एक दिन मौका पाकर हम दोनों भाग आए। पुलिस ने दोनों ने कहा कि पति-पत्नी के रूप में रहना चाहते हैं लेकिन मामा जान के पीछे पड़ा है।

क्या कहना है पुलिस का

वहीं एएसपी का कहना है कि दोनों युवतियां बालिग हैं, उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक रहने का अधिकार है। जो लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।