
Bijli
फिरोजाबाद। बकाया बिल पर कनैक्शन काटने पहुंचे लाइनमैन को उपभोक्ता ने जूते से पीटा। पिटाई करते हुए का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उपभोक्ता कनैक्शन काटे जाने से व्यथित था। मामला शिकोहाबाद के दिखतौली गांव का है। पूरे मामले को लेकर अवर अभियंता ने उपभोक्ता के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
शिकोहाबाद का मामला
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करने पहुंची थी। जहां अवर अभियंता डीवी सिंह ने बिल जमा न करने वाले उपभोक्ता की लाइन काटने के लिए लाइनमैन को खंबे पर चढ़ा दिया। जिस समय लाइनमैन कनैक्शन काट रहा था। उसी समय उपभोक्ता छत के रास्ते दूसरे की छत पर चढ़ गया और खंबे पर चढ़े लाइनमैन को जूतों से पीटने लगा। तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आस—पास के लोगों ने किसी तरह लाइनमैन को बचाया। जेई ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
Published on:
25 Jan 2020 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
