30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीवो एप के जरिए किया था प्यार, बलात्कार के बाद प्रेमी हो गया फरार

- बचपन में चल बसे माता-पिता, अनाथालय में पढ़ी लिखी युवती ने सुनाई आपबीती।- बनारस की युवती को आगरा के युवक से वीवो एप के जरिए हुआ था प्यार।

2 min read
Google source verification
Rape

Rape

फिरोजाबाद। वीवो एप के जरिए प्यार करने वाली युवती को अंत में धोखा मिला। शादी का झांसा देकर प्रेमी डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। प्रेमी के लिए युवती ने दूसरी जगह से हो रही शादी करने से भी इंकार कर दिया। अंत में प्रेमी ने भी शादी करने से मना कर दिया। टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची युवती ने अपनी दुखभरी दास्तां सुनाई।

युवती ने बताया कि वह बनारस में वी मार्ट में काम कर गुजर बसर कर रही थी और मुंह बोले भाई के घर में किराए के मकान पर रहती थी। डेढ़ साल पहले उसकी आगरा निवासी युवक से वीवी एप के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया था। युवक उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए अपने साथ आगरा ले आए। जहां युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया।

अपना भविष्य बर्बाद होता देख युवती ताजगंज थाने पहुंच गई। जहां युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए और युवती को समझा बुझाकर अपने साथ ले आए। युवक युवती के साथ अलग रहने की बात कहते हुए उसे कानपुर ले गया। जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और युवती के पास रखे सोने, चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। रविवार रात्रि को जब उसे होश आया तो वह हैरान रह गई। सोमवार सुबह युवती बिना टिकट गोमती एकसप्रेस से टूंडला स्टेशन उतरी। जहां उसने आपबीती सुनाई। युवती की बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

प्रेमी के लिए छोड़ दी शादी
युवती ने बताया कि उसकी 24 जून 2019 को शादी होनी थी लेकिन प्रेमी के लिए उन्होंने शादी करने से मना कर दिया। वह आश्वस्त थी कि प्रेमी उसके साथ शादी करेगा लेकिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी प्रेमी ने उसके साथ शादी नहीं की और धोखा देकर भाग गया। अब वह प्रेमी के घर जा रही है।