
अस्पताल में युवक से पूछताछ करती पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। आगरा से फिरोजाबाद शादीशुदा प्रेमिका से मिलन आए प्रेमी को ग्रामीणों ने इतना पीटा कि उसे अस्पताल भिजवाना पड़ गया। पिटाई ने प्रेमी के हाथ, पैर और आंख में चोट आई है तो वहीं उसके कपड़े तक फट गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें—
यह था पूरा मामला
पूरा प्रकरण गुरुवार देर शाम का है। थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए आगरा से एक युवक पहुंच गया। दोनों के मिलने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पकड़ लिया। ग्रामीणों ने महिला केे परिजनों को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को लाठी—डंडों से पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें—
पूछताछ में दी जानकारी
ग्रामीणों के पूछने पर युवक ने अपना नाम टीटू पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी जगपुरा थाना सिकंदरा आगरा बताया। उसने बताया कि महिला के पति के साथ उसकी दोस्ती है। दोनों गुजरात में काम करते थे। तभी उसकी मुलाकात दोस्त की पत्नी से हुई थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल हुए प्रेमी को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर नगला खंगर का कहना है कि युवक का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैै।
Published on:
09 Jul 2021 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
