3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात्रि के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पहुंचा दिया अस्पताल

— फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र का मामला, आवाज होने पर ग्रामीणों ने प्रेमी को दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Lover

अस्पताल में युवक से पूछताछ करती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। आगरा से फिरोजाबाद शादीशुदा प्रेमिका से मिलन आए प्रेमी को ग्रामीणों ने इतना पीटा कि उसे अस्पताल भिजवाना पड़ गया। पिटाई ने प्रेमी के हाथ, पैर और आंख में चोट आई है तो वहीं उसके कपड़े तक फट गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद के चूड़ी कारखानों के बुरे दिन, श्रमिकों ने न्यूनतम मजदूरी को लेकर कर दी हड़ताल

यह था पूरा मामला
पूरा प्रकरण गुरुवार देर शाम का है। थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए आगरा से एक युवक पहुंच गया। दोनों के मिलने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पकड़ लिया। ग्रामीणों ने महिला केे परिजनों को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को लाठी—डंडों से पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें—

यमुना किनारे बकरी चराने गए एक बालक और दो बालिकाओं की डूबने से मौत, गांव में मातम

पूछताछ में दी जानकारी
ग्रामीणों के पूछने पर युवक ने अपना नाम टीटू पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी जगपुरा थाना सिकंदरा आगरा बताया। उसने बताया कि महिला के पति के साथ उसकी दोस्ती है। दोनों गुजरात में काम करते थे। तभी उसकी मुलाकात दोस्त की पत्नी से हुई थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल हुए प्रेमी को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर नगला खंगर का कहना है कि युवक का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैै।