18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां लगता है मां कैला देवी का दरबार, करौली मां की अखंड ज्योति है प्रज्ज्वलित, कोई भी नहीं जाता है खाली हाथ, जरूर करें दर्शन

जो भक्त राजस्थान करौली नहीं जा पाते, वे यहां दर्शन कर पुण्य कमाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
karoli_maa_1.jpg

फिरोजाबाद। नवरात्र में मां के दरबार में जाने की हर श्रद्धालु की हसरत होती है। ऐसी ही आस्था के साथ फिरोजाबाद के राज-राजेश्वरी कैला मां के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जो भक्त राजस्थान करौली नहीं जा पाते, वे यहां दर्शन कर पुण्य कमाते हैं। नवरात्र में राज-राजेश्वरी कैला मां के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां के महंत बताते हैं, कि जो भी सच्चे मन से मां के दर पर आता है, कैला देवी उसकी हर मुराद पूरी करती हैं।

होता है मेले का आयोजन
शारदीय नवरात्रों में मंदिर पर आने-वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है। मां के दर्शनों के लिए शहर और नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु आकर मां की पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर पर नौ दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

ये है मंदिर की कहानी
रामलीला मैदान के समीप बने इस मंदिर की गाथा भी अनोखी है। इस मंदिर के स्थापना के समय राजस्थान करौली से अखंड ज्योति यहां लाई गई थी। तब से लेकर आज तक मंदिर पर मां की अखंड ज्योति आज तक प्रज्ज्वलित हो रही है। इतना ही नहीं देवी के मंदिर को बिल्कुल राजस्थान करौली माता की तर्ज पर बनाया गया है। उसी प्रकार का मठ और लगभग उसी प्रकार का मंदिर परिसर का आभास फिरोजाबाद में होता है।

भक्त कराते भंडारा
जिस किसी श्रद्धालु की मनोकामना पूरी हो जाती है। वह यहां परिवार और रिश्तेदारों के साथ आकर मां के मंदिर में भंडारा कराता है। मां की कृपा पाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। इन नौ दिन तक मां के मंदिर में लंबी लाइन लगती है। उसके बाद दर्शन हो पाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहता है।