26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shardiya Navratri: जम्मू नहीं जा पा रहे तो यहां करिए मां वैष्णों देवी के दर्शन, मनोकामनाएं होंगी पूरी, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद के हाईवे स्थित उसायनी पर स्थित है मां वैष्णों देवी का मंदिर, नवरात्रों में लगा रहता है भक्तों का तांता।

2 min read
Google source verification
Vaishno devi mandir

Vaishno devi mandir

फिरोजाबाद। नवरात्रों में यदि आप जम्मू स्थित मां वैष्णों देवी के मंदिर दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप फिरोजाबाद के उसायनी चौराहा पर स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर पर आकर मां के दर्शनों का लाभ कमा सकते हैं। इस मंदिर में आपको जम्मू की भांति ही मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा।

अधिक पुराना नहीं है मंदिर
सुहागनगरी का मां वैष्णों देवी मंदिर कहने को अधिक वर्ष पुराना नहीं है लेकिन इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। इस मंदिर के बनने से पहले यह स्थान वीरान सा रहता था। दोपहर के समय में यहां से गुजरने में भी लोगों के पसीने छूट जाते थे। मंदिर बनने के 14 वर्ष बाद मंदिर के आस-पास जगह ही नहीं बची है। मंदिर की स्थापना होने के बाद वहां जमीनों के रेट भी आसमान छूने लगे।

उसायनी पर स्थित है मां का मंदिर
उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की ख्याति हर रोज बढ़ रही है। कम समय में ही मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल गई है। जनपद के ही नहीं दूर दराज से भक्त माता रानी के दर्शनों को आते हैं। टूंडला से मात्र आठ किलोमीटर की दूरी पर मां वैष्णो देवी का मंदिर स्थित है। मंदिर की आधारशिला वर्ष 2004 में रखी गई थी।

जम्मू के कटड़ा से आई थी अखंड ज्योति
फरवरी 2010 में कटड़ा स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी की अखंड ज्योति लाई गई थी। मंदिर के महंत पं. श्याम शर्मा बताते हैं कि माता रानी हर भक्त की मनोकामना पूरी करती हैं। आस-पास क्षेत्र के लोग प्रति दिन यहां दर्शनों के लिए आते हैं। इनके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली से भी श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए आते हैं जो भी श्रद्धालु सच्चे हृदय से मां वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रों के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया व संवारा गया है।

श्रद्धालुओं के लिए रहती है विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है जिससे भीड़ होने पर अव्यवस्था पैदा न हो। मंदिर कमेटी अध्यक्ष डा. रमाशंकर सिंह बताते हैं कि मंदिर को और भव्य बनाने को निर्माण कार्य चल रहा है। यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था मंदिर परिसर में की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाती है। मंदिर के अंदर मोबाइल, चमड़े की बैल्ट, माचिस पूरी तरह प्रतिबंधित है। मंदिर में बनी विशेष गुफा मंदिर के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है।