28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिड डे मील में पकड़ा गया घोटाला, बीएसए ने वसूली को दिए नोटिस

— दस दिन तक चली जांच में हुआ खुलासा, शिक्षा महकमे में मचा हड़कंप।

2 min read
Google source verification
Mid day meal

Mid day meal

फिरोजाबाद। सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलने वाली मिड डे मील में भी शिक्षकों ने घोटाला कर दिया। जांच हुई तो सबकुछ सामने आ गया। दस दिन तक चली जांच में दो विद्यालयों में मिड डे मील के नाम पर घोटाला निकलकर सामन आया। अब बीएसए ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

यह है पूरा मामला
सरकार द्वारा परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निश्शुल्क पुस्तकें, जूता, मोजे, ड्रेस, बैग आदि उपलब्ध कराने के साथ ही प्रत्येक दिन मेन्यू के हिसाब से मिड डे मील की व्यवस्था कराई जाती है। इसके लिए खाद्यान्न सरकार उपलब्ध कराती है, इसके साथ ही कंवर्जन कॉस्ट भी दी जाती है। पिछले महीनों शिकायतों पर बीएसए ने जांच कराई। विभागीय अधिकारियों की टीमें लगातार कई दिन तक जांच करती रहीं। शहर प्राथमिक स्कूल आसफाबाद में 1097 बच्चे पंजीकृत दिखाए गए थे, मगर हकीकत में 709 बच्चे ही पाए गए। यानि हर दिन 388 बच्चों का मिड डे मील हजम किया जा रहा था। प्रधानाध्यापक मोहसिन अब्बास के खिलाफ 1.13 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी हुआ है। वहीं नगला पचिया प्राथमिक स्कूल में 751 बच्चे पंजीकृत दिखाए गए, मगर असल में इनकी संख्या 513 पाई गई। यहां भी 238 बच्चों के नाम पर पैसा हजम किया जा रहा था। प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव को 1.15 लाख रुपये वसूली का नोटिस जारी किया गया है।

4.48 रुपए दी जाती है कन्वर्जन कास्ट
कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की मिड डे मील की कंवर्जन कास्ट 4.48 रुपये दी जाती है। यानि अगर सौ बच्चों का फर्जीवाड़ा किया जाए तो 448 रुपये प्रतिदिन का खेल होता है। इसके अलावा प्रति बच्चा सौ ग्राम खाद्यान्न के हिसाब से महीने का लगभग नौ कुंतल गेहूं होता है। इसका आंकलन करें तो हर माह हजारों का खेल चल रहा था।

प्रधानाध्यापिका निलंबित, प्रधानाध्यापक को नोटिस
फिरोजाबाद के बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि मिड डे मील में खेल करने वाली प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव निलंबित की गई हैं, वहीं प्रधानाध्यापक मोहसिन अब्बास को सिर्फ वसूली का नोटिस जारी हुआ है। इस निलंबन के बाद सुनीता यादव स्कूल के रिकार्ड पर ताला डालकर गायब हैं। नगर शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार का कहना है कि सुनीता यादव पर फर्जी नामांकन के साथ कंपोजिट ग्रांट में गड़बड़ी समेत कई आरोप थे, इसलिए निलंबन किया गया है। जबकि मोहसिन पर फर्जी छात्रांकन का आरोप है, जिस पर नोटिस जारी कर अभिलेख मांगे हैं। जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी। इनको रिकवरी नोटिस जारी किया गया है।