10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही बाल – बाल बचा

मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ।

2 min read
Google source verification
Mining Mafia Attacks

Mining Mafia Attacks

फिरोजाबाद। मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस हमले में गोली सिपाही के सिर को छूते हुये निकल गई। मैनपुरी एसएसपी अजय शंकर राय सहित कई पुलिस अधिकारी फिरोजाबाद के पचवां चौराहा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में सिपाही ओमपाल चौधरी का इलाज कराने पहुंचे। सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया है कि औंछा थाना क्षेत्र नाहिल नगरिया में मिट्टी का अवैध खनन रोकने के दौरान पुलिस टीम पर फायर जेसीबी चालक द्वारा किया गया, जिसमें 35 वर्षीय सिपाही ओमपाल सिंह चौधरी बाल बाल बच गए और गोली सिर को छूती हुई निकल गयी। यहां से उपचार कराने के बाद पुलिस टीम ओमपाल सिंह चौधरी को अपने साथ ले गई।

ये भी पढ़ें - भाजपा के इन पांच नेताओं को न्यायालय ने दी क्लीन चिट, भाजपाइयों में खुशी

ये थी पूरी घटना
जसराना रोड स्थित मोहकमपुर चौकी पर तैनात सिपाही ओमपाल चौधरी और प्रदीप कुमार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिट्टी का खनन होने की
सूचना पर नगला दुर्जन के पास पहुंचे। यहां उन्हें जेसीबी से खनन होता मिला। सिपाहियों ने जेसीबी चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। सिपाही को पीछे आता देख जेसीबी चालक भुवनेश उर्फ भोला ने गोली चला दी। गोली सिपाही ओमपाल के मात्थे को रगड़ती हुई निकल गई। बाइकों से पहुंचे जेसीबी चालक के साथियों ने पुलिसकर्मी को जानमाल की धमकी भी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सिपाही को जसराना के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया।

ये भी पढ़ें - यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन, किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें - पिता ने बेरहमी से पुत्री को पीटा, फिर झाड़ियों में फेंक कर हो गया फरार

ये भी पढ़ें - भारत बंद दवा बाजार बंद का कहीं असर, तो कहीं बेअसर, खींचातानी में फंस गये दवा व्यवसाई