28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सरकार के बजट को लेकर पत्रिका ने जानी किसानों की राय, जानिए क्या कहते हैं किसान

— सरकार आज पेश कर रही है आम बजट, लोगों की बजट को लेकर टिकी हें निगाहें।

2 min read
Google source verification
budget

budget

फिरोजाबाद। सरकार आज आम बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में हर वर्ग के लोगों को सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। पत्रिका ने बजट को लेकर किसानों की राह जानी तो किसानों की पीड़ा जुबान पर आ गई। किसानों ने पत्रिका को बताया कि वह सरकार से क्या चाहते हैं। किसी ने आलू और गेहूं का समर्थन मूल्स बढ़ाए जाने की मांग की तो किसी ने यूरिया और खाद के रेटों में कमी करने की मांग।

यह भी पढ़ें—

VIDEO: इस 'महल' के टूटते ही समाप्त हो जाएगा 'चन्द्र नगर' का नाम, पढ़िए पत्रिका की ये स्पेशल खबर

आइए जानते हैं क्या बोले किसान
पत्रिका की टीम शुक्रवार सुबह छह बजे ग्राम पंचायत रसूलाबाद के गढ़ी भगवंत पहुंची। जहां टीम ने किसानों से आम बजट को लेकर बातचीत की। किसान गजराज ने बताया कि किसानों को आम बजट से काफी उम्मीदें हैं। सरकार किसानों के हित को देखते हुए आम बजट पेश करे जिससे किसानों का भला हो सके। किसान रामभरोसी ने कहा कि बजट अच्छा होना चाहिए जिसे सुनते ही किसानों के चेहरे पर खुशी आ सके।

यह भी पढ़ें—

परिवार के भरण पोषण के लिए कारखाने में मेहनत करने जा रहा था पिता, अचानक हुआ ऐसा हादसा कि बेसहारा हो गए तीन मासूम, देखें वीडियो

प्रधान ने बताया कैसा हो बजट
ग्राम प्रधान भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बजट लोक लुभावना और किसानों की पीड़ा को देखते हुए घोषित किया जाना चाहिए। बजट को लेकर आज का किसान काफी उम्मीदें लगाए बैठा है। मोदी सरकार किसानों की बात करती है तो बजट भी अच्छा होना चाहिए। महिला किसान भूरी देवी कहती हैं कि इस क्षेत्र में अधिकतर आलू, गेहूं और बाजरा की खेती होती है। ऐसे में किसानों की पैदा होने वाली इन फसलों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाना चाहिए। बजट को लेकर काफी उम्मीद लोगों की जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें—

रात्रि के अंधेरे में बाइक पर सवार होकर आए दो युवक और हेयर कटिंग की दुकान में लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा, देखें वीडियो

माफ हो ऋण
किसान देवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि किसानों का बैंक ऋण पूरी तरह माफ होना चाहिए। विगत कई सालों से आलू किसान मर रहा है। मंदी के चलते किसान कर्ज तले दब गया है। ऐसे में लोन माफ कराकर आलू का समर्थन मूल्य सरकार को बढ़ाना चाहिए और उसकी खरीद के लिए सही व्यवस्था की जानी चाहिए।