12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​नवदुर्गा के बीच में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शक्ति प्रदर्शन

— लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने आ रहे हैं शिवपाल यादव।

2 min read
Google source verification
If prince obeyed him, than he was ruling in UP now a days- Shivpal

If prince obeyed him, than he was ruling in UP now a days- Shivpal

फिरोजाबाद। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पार्टी के गठन के बाद पहली बार फिरोजाबाद जिले में आ रहे हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने आ रहे हैं। उन्होंने फिरोजाबाद में रोड शो करने का कार्यक्रम तैयार किया है। उनके फिरोजाबाद में रोड शो करने को लेकर विरोधी पार्टी दलों में बेचैनी होने लगी है।

यह भी पढ़ें—

नवरात्रों में नौ दिन तक इन रंगों के वस्त्र पहनकर करें मां की आराधना, मनवांछित फल की पूरी होगी मनोकामना

14 अक्टूबर को करेंगे रोड शो
पूर्व मंत्री देवेन्द्र गुप्ता को शिवपाल यादव ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूर्व मंत्री ने बताया कि फिरोजाबाद में पार्टी कसे मजबूत करने के उद्देश्य से शिवपाल यादव पहली बार 14 अक्टूबर को फिरोजाबाद जिले के कठफोरी पर आ रहे हैं। वहां से वह सिरसागंज, फिरोजाबाद होते हुए टूंडला तक आएंगे। इस बीच जगह—जगह उनका पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें—

नवरात्रों से पहले इस बुराई का त्याग करेगा प्रजापति समाज, जानिए क्या है पूरा मामला

विरोधी खेमे में मची खलबली
उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव ने उन्हें पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। वह उनका निर्वहन कर रहे हैं। उनके फिरोजाबाद आने को लेकर विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। शिवपाल यादव अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए इस जिले में आ रहे हैं। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। अब देखना होगा कि शिवपाल यादव के रोड शो से सेक्युलर मोर्चा को कितना दम मिलता है।

यह भी पढ़ें—

नवरात्र से पहले इस जिले के लोग चाहते हैं लोकसभा चुनाव को लेकर इस प्रकार की हो घोषणा की विरोधियों के उड़ जाएं होश, पढ़िये क्या है पूरा माजरा

यह भी पढ़ें—

National LED Light Day: एलईडी ने कम किया बिजली का बिल, दूधिया रोशनी ने जगमग कर दिए घर, पढ़िए ये रोचक खबर