
NCC
फिरोजाबाद। रविवार को एनसीसी के स्थापना दिवस को लेकर एनसीआर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता, दहेज, बिजली और पानी बचाने के प्रति जागरूक किया। ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि एनसीसी छात्रों के अंदर अनुशासन, एकता और शौर्य की भावना का समावेश कर उत्कृष्ट नागरिक बनाती है। इसके द्वारा राष्ट्र अपने भावी नागरिकों में देश प्रेम और देश के लिए सतत् रुप से कार्य करने की प्रेरणा देता है।
निकाली गई जागरूकता रैली
कंचन, ईशान शर्मा, ऋषि सोलंकी ने एनसीसी को लेकर विचार व्यक्त किए। एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी, दीपा का चौराहा, रामलीला मैदान होते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पहुंची। जहां कैडेट्स ने प्रतिमा की साफ—सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। रैली विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल कैडेट्स दहेज प्रथा, बिजली, पानी और पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अपनाओ जैसे स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर बैंड बाजों के साथ चल रहे थे। एनसीसी प्रभारी कमल कान्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मधुलिका शर्मा हैडमिस्ट्रेस, राकेश सिंह, शीतल शाक्य, एनके शर्मा, भूरालाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
24 Nov 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
