
वीडियोः 50 साल बाद पता चला करोड़ों रूपए से जो मार्केट बनी है वह जमीन सरकारी है, फिर हुआ ये..
फिरोजाबाद। करीब 50 साल पहले जो मार्केट बनी थी, अब आकर पता चला कि वह मार्केट सरकारी जमीन पर बनी हुई है। उस भूमि पर बनी मार्केट का किराया भी काॅलेज प्रबंधक के खाते में जा रहा था। नगर निगम को उसका किराया भी वसूल नहीं हो पा रहा था। यह मामला 50 साल बाद डीएम द्वारा कराई गई जांच में सामने आया। भूमि सरकारी होने पर दुकानदारों को दुकानें खाली करने के नोटिस दे दिए गए अब दुकानदार दुकानें खाली न करने को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
पीडी जैन मार्केट में बनी हैं 57 दुकानें
कोटला रोड पर कोटला चुंगी से पीडी जैन तक पूरा मार्केट बना हुआ है। इस मार्केट में करीब 57 दुकानें बनी हुई हैं। किसी ने दुकानें सरकारी भूमि पर बने होने की शिकायत की थी। मामले को लेकर डीएम ने उक्त प्रकरण की जांच कराई। जांच में पूरा मार्केट नजूल की जमीन पर बना होना सामने आया। इस पर डीएम नेहा शर्मा ने नगर आयुक्त को मामले में नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
टीम ने दी दुकानें खाली कराने की चेतावनी
नगर निगम की टीम ने दुकानदारों से पूछताछ की और उन्हें दुकान खाली करने की चेतावनी दी। पीडी जैन इंटर कॉलेज से सटकर बनी पीडी जैन मार्केट में 57 दुकानें बनी हुई हैं। जिनसे हर महीने किराया वसूला जाता है तो शासन को शिकायत मिली थी कि यह दुकान अवैध हैं इसके बाद जांच हुई तो पता चला की यह सभी दुकाने नजूल की जमीन पर बनी है जो कि सरकारी संपत्ति है तीन से चार दशक पुरानी इन दुकानों से नगर निगम को टैक्स भी नहीं मिलता। शिकायत यह भी है किराया पी डी जैन इंटर कॉलेज प्रबंधक वसूलता है लेकिन प्रबंध समिति ने लिखित में किराया वसूलने से इंकार कर दिया जांच रिपोर्ट के बाद डीएम नेहा शर्मा ने कार्रवाई के आदेश दिए।
दुकानदारों ने किया विरोध
इसी के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि नगर निगम द्वारा हमें तीन दिन के अंदर दुकानें खाली कराने की चेतावनी दी गई है। शहर विधायक मनीष असीजा का कहना है कि वहां पर दो कमेटियां हैं। इसी के चलते ही परेशानी आ रही है यह 50 सालों से दुकानें कर रहे हैं आखिर यह कहां जाएंगे मैं जिला अधिकारी से इस बारे में बात करूंगा।
Published on:
15 Jul 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
