9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोविड हॉस्पिटल में बुजुर्ग ने केक काटकर मनाई शादी की 61वीं सालगिरह, पीपीई किट में मौजूद रहे डॉक्टर

— जिंदादिली से बुजुर्ग ने दस दिन में हराया कोरोना, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।

less than 1 minute read
Google source verification
covid 19

अस्पताल में केक काटते बुजुर्ग कोरोना मरीज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग ने अपनी शादी की 61वीं सालगिरह पर न केवल केक काटा बल्कि अपनी जिंदादिली का सभी को कायल बना दिया। इसके चलते डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा उनका केक काटा गया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
यह भी पढ़ें—

महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि, एक आंख से दिखाई देना हुआ बंद

कोविड हॉस्पिटल में मनी सालगिरह
रविवार को फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल में अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां थाना टूंडला क्षेत्र के गांव लतुर्रा निवासी 80 वर्षीय सतीश चन्द्र उपाध्याय ने अपनी शादी की 61वीं सालगिरह पर केक काटा तो पीपीई किट पहने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। परिजनों के मुताबिक सतीश चन्द्र पंचायत चुनाव में सक्रिय रहे थे। चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें कुछ तकलीफ होने लगी थी। कोरोना जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उसके बाद उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था।
यह भी पढ़ें—

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हुआ 'पीकू वार्ड', शिफ्ट हुआ महिला हॉस्पिटल

केक काटकर गए घर
वह विगत 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। जहां उन्होंने अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी ने सभी के मन को मोह लिया। रविवार (आज) उनकी शादी की 61वीं सालगिरह थी और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाना था लेकिन इससे पहले कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी शादी की सालगिरह मनाने के लिए केक का इंतजाम किया। केक काटा और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उसके बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। कोरोना संक्रमित सतीश उपाध्याय बताते हैं कि उम्र से फर्क नहीं पड़ता। सकारात्मक सोच और जिंदादिली व्यक्ति का हौंसला बढ़ाने का काम करती है। कोरोना मरीजों को घबराना नहीं चाहिए उसे मात देने के लिए पॉजीटिव सोच जरूरी है।