
Police
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस लाइन में अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर आने वाले परिणाम को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मॉक ड्रिल के जरिए किए गए रिहर्सल में भाग लिया और हथियारों के सहारे किसी भी संकट की घड़ी में खड़े होकर सामना करने के बारे में सीखा।
यह भी पढ़ें—
पुलिस लाइन में हुआ आयोजन
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन में अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले परिणाम के तहत पुलिस ने हथियारों को लेकर रिहर्सल किया। सिपाही, दरोगा, इंस्पेक्टर और सीओ के अलावा आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस रिहर्सल में शामिल रहे। जिन अधिकारियों को लड़ाई झगड़े से कोई लेना देना नहीं। वह भी हथियार चलाते नजर आए। सिटी मजिस्ट्रेट समेत एसडीएम ने भी मैदान पर रिहर्सल किया। एसपी सिटी ने बताया कि फैसले के विरोध में किसी प्रकार का माहौल खराब न हो, इसलिए यह तैयारी की जा रही है। साथ ही लोगों और धर्मगुरूओं के साथ भी बैठक की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें—
Published on:
08 Nov 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
