
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाईवे पर परचून से लदे ट्रकों को लूटने वाले गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया है। इनके पास से करीब 30 लाख रूपए परचून का सामान भी बरामद हुआ है। इनके दो साथी पुलिस के चंगुल से भागने में सफल हो गए। एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गाजियाबाद से बिहार जा रहे ट्रक को लूटा था
जानकारी देते हुए एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर 2017 व सात जनवरी 2018 को जनपद गाजियाबाद ट्रान्सपोर्ट से परचून का माल लेकर बिहार जा रहे दो ट्रकों को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अगवा कर परचून का माल लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में जनपद के थाना-सिरसागंज व थाना नारखी पर लूट के अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। लगातार 02 ट्रकों को अगवा कर परचून के माल के लूटे जाने की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी क्राइम ब्रान्च टीम व थानाध्यक्ष सिरसागंज की एक संयुक्त पुलिस टीम बनाकर माल बरामदगी को टीम गठित की थी।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे
शनिवार देर रात्रि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति परचून ट्रक लूट से सम्बन्धित माल को बेचने की फिराक में सिरसागंज में पुरानी पैठ के सामने बने मन्दिर के पीछे लूट के माल को इकठ्ठा किये हुऐ हैं यदि जल्दी की जाये तो पकडे़ जा सकते हैं। सूचना पर संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुची तो देखा कि लगभग छः व्यक्ति माल के बण्डलों के पास आपस में बात-चीत कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा टीम को कई हिस्सों में विभाजित कर माल के पास बैठे व्यक्तियों की घेराबन्दी करने के उपरान्त आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से छः व्यक्तिओं को पकड़ लिया गया। पकडे़ गये व्यक्तियों से वहां पर रखे माल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो बताया कि यह माल परचून के ट्रकों से लूटा हुआ है और यहां पर इकठ्ठा कर बेचने की फिराक में हैं, उक्त व्यक्तिओं की तलाशी ली गई तो इनसे भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद हुए लूट के माल व अवैध असलाह बरामद होने के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
ये हैं पकड़े आरोपी
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने अपने नाम पवन उर्फ पवनेश उर्फ सुरजीत पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मनोरा, पंकज राजपूत पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला बडा़ बाजार थाना निधौंली कला एटा , सन्जू बघेल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला गढ़रिया, जितेन्द्र लंगड़ा पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी आशलपुर, धीरी सिंह उर्फ धीरज पुत्र रामनरायण, निवासी नगला दयाराम थाना जलेसर, एटा, प्रदीप पुत्र रामवीर सिंह, निवासी नगरिया ब्रिज थाना नारखी हैं जबकि छोटू उर्फ अमरपाल पुत्र उजागर सिंह निवासी नगला रमिंया थाना एका, फिरोजाबाद और अरविन्द यादव निवासी ग्राम मनोर, थाना निधौली कला एटा हैं। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस को तीन तमंचे, छह कारतूस और करीब 30 लाख रूपए लूट का परचून का सामान बरामद किया है।
ऐसे करते हैं लूट
एसएसपी ने बताया कि इस गैंग के सदस्य बहुत ही शातिर एवं खतरनाक किस्म के हैं जो हथियारों से लैस होकर ज्यादातर हाईवे पर सक्रिय रहते हैं ये लोग ट्रक में लदे माल की ऊंचाई व ट्रक के लोड से ट्रक में लदे माल का अन्दाजा लगाने में माहिर हैं। ट्रक में लदे माल का अनुमान होने के उपरान्त अपनी किसी भी गाडी़ से ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक को रूकवाने के उपरान्त ट्रक के ड्राईवर व क्लीनर को अपने कब्जे में लेकर ट्रक के माल को सुरक्षित जगह पर पंहुचने तक रोड पर इधर-ऊधर घुमाते रहते हैं, जैसे ही ट्रक का माल सुरक्षित स्थान पर पंहुचता है तभी ट्रक ड्राईवर व क्लीनर को घायल अवस्था व ट्रक को लावारिस अवस्था में एकान्त स्थान पर छोड़ जाते हैं ट्रक के ड्राईवर व क्लीनर के विरोध करने पर उनकी जान भी ले सकते हैं। ट्रक का माल लूट करने के उपरान्त लूट के माल को फुटकर में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं।
Published on:
19 Feb 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
