27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरोजाबाद

10 हजार के इनामी को पुलिस ने इस तरह दबोचा, देखें वीडियो

रामगढ़ और रसूलाबाद थाने में पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध हैं 10 मुकदमे।

Google source verification

फिरोजाबाद। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाले 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकडने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना रामगढ और रसूलपुर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत करीब 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस इस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा आरोपी

सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामगढ प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मुखबिर ने सूूचना दी कि बंबा बाईपास स्थित फ्रेंड्स फ्यूल प्वाइंट के पास 10 हजार का इनामी किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद पुत्र मंजूर अली निवासी बिलाल नगर थाना रामगढ़ हैं।

एका के कोढरा में रहता है आरोपी

वर्तमान में वह थाना एका के गांव कोढरा में रह रहा था। इसके ऊपर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। सीओ ने बताया कि पकडे गए आरोपी द्वारा जिले में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 27 दिसंबर 2017 को आस मोहम्मद और इसके साथी दिलफूफा उर्फ दुलफूल द्वारा रामगढ क्षेत्र में पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई थी। जिसमें दिलफूफा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आस मोहम्मद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पकडने वाली टीम में उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, बचन सिंह, बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे।