
हाथरस से पकड़ा गया पति
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। पत्नी की दुत्कार के बाद तुलसीदास महाकवि हो गए। रामायण ग्रंथ की रचना कर डाली। वहीं, फिरोजाबाद में पत्नी का प्यार न मिलने पर एक पति ने मंदिर में अपना ठिकाना खोज लिया लेकिन पुलिस उसे पकड़कर ले आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें—
यह था पूरा मामला
जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला पट्टी निवासी जितेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र श्याम सिहं की शादी दो माह पूर्व मई में सिरसागंज के शादीपुर गांव निवासी प्रीती से हुई थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि शादी के बाद भी युवक को पत्नी से प्यार नहीं मिला। वह पत्नी की शिकायत लेकर ससुराल सिरसागंज के गांव शादीपुर गया था। जहां उसने ससुरालीजनों को पूरी घटना से अवगत कराया था लेकिन वहां भी उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। इसी बात से नाराज होकर युवक 24 जुलाई को ससुराल से ही कहीं चला गया था।
यह भी पढ़ें—
वापस लौटकर नहीं आया
उसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आया। युवक के घर न आने पर ससुर रतन सिंह पुत्र नेकराम ने थाना सिरसागंज में दामाद की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने गुरुवार (आज) युवक को हाथरस के चंदपा स्थित एक मंदिर से बरामद कर लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि युवक यहां से नाराज होकर चंदपा स्थित एक मंदिर में रहने लगा था। युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Published on:
29 Jul 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
