27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए 3000 पेंशन के लिए 18—40 साल की आयु के लोगों को इतनी देनी होगी किश्त, पढ़िए ये खबर

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Yojana) में 18 से लेकर 40 वर्ष तक के लोगों के लिए अलग—अलग निर्धारित की है किश्त।

less than 1 minute read
Google source verification
pention

pention

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan pension Yojana) का लाभ कौन—कौन से वर्ग के लोग ले सकते हैं और किस आयु के लोगों को कितनी किस्त जमा करनी है। यह सारी जानकारी आज हम अपनी खबर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इस योजना का लाभ ले सकें।

योजना को लेकर यह है प्रक्रिया—
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा डिजीटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक और मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं। कामगारों को पंजीकरण के लिए आय प्रमाण पत्र नहीं देना है। पंजीकरण के लिए पहली किश्त साथ लेकर जाएं। नियमित अंशदान करने एवं 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद प्रतिमाह 3000 रूपए पेंशन मिलेगी। केन्द्र सरकार भी उनके खाते में बराबर योगदान करेगी।

यह लोग नहीं होंगे शामिल
जो लोग ईपीएफ, एनपीएस, ईएसआईसी के सदस्य व आयकर दाता हैं। वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

इस योजना के लिए योग्यता—
पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किसान मजदूर, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, ईंट भट्टा कर्मकार, मोची और धोबी, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कामगार, चमड़ा कामगार, फल—सब्जी खुदरा विक्रेता, आंगनवाड़ी कर्मी, मनरेगा कर्मी, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, पारा शिक्षक, सफाई कर्मी, दुकान कर्मी, कुम्हार, आॅटो—टैक्सी चालक, फूल विक्रेता, माली, गृह आधारित कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, रसोइया, कूड़ा बीनने वाले एवं व्यवसायों में कार्यरत कर्मकार जिनकी मासिक आय 15000 रुपए से कम है एव्र उम्र 18 से 40 वर्ष है।


उम्र राशि
18 55
19 58
20 61
21 64
22 68
23 72
24 76
25 80
26 85
27 90
28 95
29 100
30 105
31 110
32 120
33 130
34 140
35 150
36 160
37 170
38 180
39 190
40 200