1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलकर्मी की बेटी ने पीसीएस परीक्षा में पाई 69वीं रैंक, एसडीएम बनकर करना चाहती हैं महिला सशक्तिकरण का काम

— फिरोजाबाद के टूंडला में तैनात रेलकर्मी की बेटी ने पाई पीसीएस में 69वीं रैंक, माता—पिता, भाई और दास्तों की मदद से पाई सफलता।

2 min read
Google source verification
Pragya yadav

माता—पिता के साथ पीसीएस परीक्षा में 69वीं रैंक प्राप्त करने वाली प्रज्ञा यादव

फिरोजाबाद। आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से कोई भीमुकाम हासिल किया जा सकता है। फिरोजाद जिले के टूंडला में रेलवे में कार्यरत एक कर्मचारी की बेटी ने यह कर दिखाया है। पीसीएस में 69वीं रैंक प्राप्त कर वह एसडीएम के पद पर कार्य करेंगी आर आगे चलकर महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगी।

पत्रिका से की वार्ता
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले जयप्रकाश यादव टूंडला में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे जिनमें बड़ी बेटी प्रज्ञा यादव और छोटा बेटा ललित यादव हैं। वर्ष 2018 के घोषित पीसीएस रिजल्ट में प्रज्ञा ने 69वीं रैंक प्राप्त की है। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल क्राइस्ट द किंग और इंटर केन्द्रीय विद्यालय हजरतपुर से किया था। ग्रेजुएशन उन्होंने मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी और पोस्ट ग्रेजुएट केकेडीसी इटावा से किया। वर्ष 2014 में ग्रेजुएशन करने के बाद से ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारियां शुरू कर दी थीं। दिल्ली में रहकर तैयारी की उसके बाद घर पर रहकर भी तैयारी करती रहीं। अब आकर उनके सपनों को मंजिल मिली है।

माता—पिता और भाई का मिला साथ
प्रज्ञा यादव ने बताया कि शुरू से ही उन्हें माता—पिता और भाई का सहयोग मिला। वर्तमान में उनका छोटा भाई ड्यूक यूनिवर्सिटी अमेरिका में फिजिक्स रिसर्चर है। मां सुनीता देवी घर में रहकर उनकी जरूरतों का ध्यान रखती हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त हमेशा कहते थे कि एक दिन उसे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।

शिक्षा पर देंगी ध्यान
डिप्टी कलेक्टर बन महिला सशक्तिकरण के साथ वह शिक्षा के लिए काम करेंगी। शिक्षा ही जीवन का आधार है। मैंने शिक्षा को ही सर्वोपरि माना। हालांकि कभी लगातार 18 घंटे पढ़ाई भी नहीं की लेकिन जब तक पढ़ी तब तक पूरे मन के साथ। वह हमेशा स्कूल में टॉपर रहती थीं। उन्हें प्रकृति से प्रेम है। कविताएं लिखना, साहित्य पढ़ना और मूवी देखने में उनकी अधिक रूचि हैं।