
Road Safety Week
फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। यह सभी जानते हैं फिर भी यातायात के नियमों को नहीं अपनाते। यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
पालीवाल हाल में हुआ कार्यक्रम
रामचन्द्र पालीवाल आॅडिटोरियम के सभागार में यातायात विभाग द्वारा 29वां सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा विधायक मनीष असीजा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के परिवारीजनों को कष्टमय जीवन यापन करना पड़ता है। परिवार का मुखिया दुर्घटना में चला जाता है और उसके पीछे उसके परिवार के लोग परेशान रहते हैं। व्यक्ति जीवन पर्यंत परिवार के लिए कमाता है, आखिरी में यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण परिवार को बीच मझधार में छोड़ चला जाता है। परिवार की सुरक्षा से पहले स्वयं की सुरक्षा आवश्यक है।
एक्सीडेंट में हो रहीं सर्वाधिक मौत
मेयर नूतन राठौर ने कहा कि परिवार की खुशियां मातम में न बदलें इसलिए यातायात के नियमों का पालन जरूरी है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं मेें हो रही हैं। इसलिए यातायात के नियमों का पालन कर आकस्मिक मौत से बचा जा सकता है। इस दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, एडीएम उदय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, टीएसआई धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
28 Apr 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
