10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागनगरी में संघ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

घर से खाना खाकर टहलने निकले थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं।

2 min read
Google source verification
rss worker

rss worker

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लूट, डकैती और रंजिश के चलते हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने संघ कार्यकर्ता संदीप शर्मा की गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और संघ कार्यकर्ता को पहले जिला अस्पताल फिर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि संदीप शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर पर्यावरण प्रमुख थे।

खाना खाकर टहलने निकले थे
थाना उत्तर क्षेत्र दयाल नगर नगर गली नंबर दो निवासी 34 वर्षीय संदीप शर्मा पुत्र हरीश चंद्र अपने घर से खाना खाकर टहलने निकले थे। इसी दौरान सफेद अपाचे बाइक पर सवार लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। इस दौरान एक गोली उनकी पीठ में धंस गई और वे मौके पर ही गिर पड़े। आनन फानन में वहां पहुंचे लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें वहां से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं जिला अस्पताल में नगर विधायक मनीष असीजा, आरएसएस के रमाकांत उपाध्याय समेत काफी संख्या में आरएसएस व भाजपा के लोग व सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा एसपी सिटी, सीओ सिटी ने भी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हत्या का कारण खोजने की कोशिश कर रही है।

Must Read - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत का बना बड़ा प्लान, हर चौराहे पर होगी पुष्प वर्षा और...

Read it - बदायूं: सफाईकर्मियों की भर्ती के नाम पर सरकारी धन की लूट, दो घंटे की बारिश में ही बने नरक जैसे हालात