24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में खाना खिलाने के बहाने पिलाई जा रही थी शराब, छापेमारी के दौरान काफी संख्या में मिलीं शराब और बीयर की खाली बोतलें

— फिरोजाबाद के टूंडला में सीओ और एसडीएम ने की संयुक्त छापामार कार्रवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
wine

होटल से बरामद शराब और बीयर की खाली बोतल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में संचालित होटलों पर खाना खिलाने के बहाने शराब परोसी जा रही थी। छापेमारी के दौरान एक होटल से शराब और बीयर की काफी संख्या में खाली बोतलें बरामद हुई हैं। एसडीएम ने होटल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें—

शादी के बाद पहली बार बेटी को ससुराल से बुलाने जा रहे लोगों की कार पलटी बालिका की मौत, नौ घायल


इन होटलों पर की छापेमारी
रविवार रात्रि एसडीएम टूंडला डॉ. बुशरा बानो और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस फोर्स के साथ हाईवे स्थित होटलों और ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। हाईवे किनारे स्थित किशन ढाबा और मां दुर्गा ढाबा पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। लोगों को बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था। दुर्गा होटल पर तलाशी ली गई तो वहां काफी मात्रा में शराब और बीयर की खाली बोतलें पाई गई।
यह भी पढ़ें—

बाइक चोरी के बाद बदलते थे नंबर प्लेट फिर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, चार से 13 दो पहिया वाहन बरामद

होटल के गोदाम में रखी थीं बोतलें
जांच करने पर पता चला कि होटल संचालक द्वारा लोगों को बिठाकर शराब पिलाई जाती है। एसडीएम ने किशन और दुर्गा ढाबा संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद लगातार सख्ती की जा रही है। होटल और ढाबों के अलावा खोखों से शराब बेचे जाने की शिकायत मिलती है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से शराब बेचे जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। होटल और ढाबों पर किसी तरह का गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।