सपेरे नाग लेकर लोगों को आशीर्वाद दिलवाते घूमते रहे। लोगों से रुपए ऐंठने के लिए सपेरों ने नया प्रयोग अपनाया। जिसमें सपेरे की टोकरी में रुपए रखने और हाथ जोड़कर प्रार्थना करने पर नाग देवता लोगों को आशीर्वाद देते हैं। यह सुनते ही लोग हाथ जोड़कर खड़े हो गए और सपेरे ने नाग देव को उनके गले में डाल दिया।