24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा एमएलसी का बड़ा बयान, गुंडों के बल चल रही है भाजपा

सपा नेताओं ने शिकोहाबाद में पकड़े गए शातिर बदमाश के संबंध भाजपा नेता से होने के आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
सपा एमएलसी दिलीप यादव

फिरोजाबाद। जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया है। सपा नेताओं ने शिकोहाबाद में पकड़े गए शातिर अपराधियों के संबंध पूर्व मंत्री जयवीर सिंह से होने के आरोप लगाए। सपा एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि भाजपा गुंडों के बल पर चल रही है।


पूर्व मंत्री का अपराधियों से संबंध
एमएलसी डॉक्टर दिलीप यादव ने शनिवार को कहा कि शिकोहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया से पकड़ा गया इनामी शॉर्प शूटर रविंद्र उर्फ काली यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने कहा कि पकड़े गए एवं गेस्ट हाउस से भागे हुए शातिर अपराधियों के फोटो भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जयवीर सिंह व उनके पुत्र के साथ साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं। जो ये दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के अपराधियों से संबंध कितने गहरे हैं।


भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का है संरक्षण
दिलीप यादव ने कहा कि ब्रज प्रांत के भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी सिंह का पूर्व मंत्री व इन अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है। भाजपा के लोग गुंडों के बल पर सरकार चला रहे हैं। कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। जनता भय के माहौल में जी रही है। सपा नेताओं ने कहा कि भागे हुए अपराधियों बंटी, आकाश व गब्बर के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह व अपराधियों से संबंधों की किसी एजेंसी से जांच करानी चाहिे। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जयवीर सिंह का भी अपराधिक इतिहास है। उन पर दर्जनों मुकदमे में दर्ज है। अपराधियों से सांठगांठ है।


अपराधियों पर कार्रवाई करे पुलिस
सपा एमएलसी का आरोप है कि पकड़े गए एवं फरार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस पूछताछ में डेढ़ लाख रुपए के इनामी शॉर्प शूटर काली ने जो कुछ कबूला है, उससे ऐसा ही लग रहा है। ये लोग किसकी हत्या करना चाहते थे। इसका खुलासा जल्द से जल्द पुलिस को करना चाहिए। अपराधियों को संरक्षण देने वाले भी जेल में होने चाहिए। अगर अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सपा आंदोलन करेगी।