
Chhatra
फिरोजाबाद। किसी भी समाज को आगेे बढ़ने के लिए तीन बातें बहुत जरूरी हैं। दिवाकर समाज के सम्मेलन में मंच पर खड़ी एक छात्रा ने समाज के लोगों को बताया कि इन तीन बातों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए तो समाज का उत्थान अवश्य होता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और समाज का संगठन ये वह बातें हैं जिन पर अमल करके कोई भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।
सम्मेलन में बोल रही थी छात्रा
दिवाकर समाज के सम्मेलन में मंच संभाल रही फिरोजाबाद के पूर्व चेयरमैन राकेश दिवाकर की पुत्री कृतिमा दिवाकर ने समाज के लोगों को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। कागज से किसी का भविष्य लिखा जा सकता है। हमें भी उसी कागज का प्रयोग करके अपनी किस्मत स्वयं लिखनी होगी। तभी हमारे समाज का भला हो सकेगा।
जमकर बजीं तालियां
छात्रा के संबोधन को लेकर समाज के लोगों के साथ ही सपा नेताओं ने जमकर तालियां बजाईं। एकजुट होने के लिए समाज का समर्थन करने और सुख, दुख में एक दूसरे का दर्द बांटने का संकल्प लिया। छात्रा की काबिलियत को लेकर सांसद अक्षय यादव ने भी सराहना की।
Published on:
26 Dec 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
